Saturn के चंद्रमा में LIFE मिली- BIG NEWS, हार्वर्ड और एरीजोना यूनिवर्सिटी रिसर्च, पढ़िए

Bhopal Samachar
0
University of Arizona के Antonin Affholder और Harvard University के Peter Higgins के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय शोध टीम ने शनि ग्रह के चंद्रमा टाइटन के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि टाइटन पर जीवन मौजूद है परंतु वह बेहद सूक्ष्म आकार में है और शायद उसकी जनसंख्या भी बहुत कम है। 

टाइटन के प्राणी Organic Material पर जीवित रहते हैं

वैज्ञानिकों का कहना है कि टाइटन के महासागर में Microbial Organisms हो सकते हैं। टाइटन के महासागर की गहराई लगभग 480 किलोमीटर है। इसका अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिकों ने Bioenergetic Modeling का उपयोग किया। उनकी स्टडी रिपोर्ट Planetary Science Journal में प्रकाशित हुई है। मैंने बताया गया है, ऐसे जीव जो Organic Material पर जीवित रहते हैं। टाइटन के महासागर में हो सकते हैं। टाइटन की जैविक विविधता इसे दूसरों से खास बनाती है। यहां पर भरपूर मात्रा में Food Sources उपलब्ध हैं। रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है टाइटन पर जो जैविक प्रक्रिया है वह Organic Molecules पर आधारित है और इसमें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती है। 

टाइटन के प्राणियों को Glycine से ऊर्जा मिलती है

टाइटन पर रहने वाले उसमें जीवों के लिए Glycine ऊर्जा का प्रमुख स्रोत हो सकता है, क्योंकि यह सबसे सरल अमीनो एसिड है। वैज्ञानिकों का कहना है कि शनि के चंद्रमा पर भरपूर मात्रा में जैविक पदार्थ हैं परंतु वहां मौजूद कुछ उसकी संपूर्ण उपयोग नहीं कर पाते हैं। टाइटन के सूक्ष्म जीव जो glycine पर निर्भर करते हैं, उन्हें glycine की लगातार जरूरत होती है। टाइटन के महासागर में ऊपर बर्फ की मोटी परत है। इसलिए glycine का महासागर के अंदर मौजूद सूक्ष्मजीवों तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। कई बार जब वहां पर उल्का पिंडों की बारिश होती है तो महासागर में मौजूद सूक्ष्म जीव, glycine से दूर हो जाते हैं। 

टाइटन पर जीवन संघर्ष कर रहा है

शायद यही कारण है कि वहां पर जीवन परत नहीं पा रहा है परंतु प्रकृति का चमत्कार देखिए कि इतनी घटनाएं होने के बाद भी टाइटन पर जीवन समाप्त नहीं हो रहा है। अध्ययन में जितने भी सूक्ष्म जीव मिले हैं उन सब का कुल वजन 100 किलो से भी कम हो सकता है। यह बहुत कम मात्रा है, बहुत छोटी जनसंख्या है लेकिन इतना तो मानना पड़ेगा कि जीवन ने स्वयं को सुरक्षित रखा हुआ है और शायद किसी अनुकूल समय की प्रतीक्षा कर रहा है। 

विनम्र अनुरोध - कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसी प्रकार की रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में knowledge पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!