Hindi News - भारत के गन्ना किसानों को अक्टूबर-सितंबर सीजन के लिए FRP कैबिनेट में मंजूर

India Approves FRP of ₹355 per Quintal for Sugarcane in 2025-26 Season with 10.25% Recovery Rate

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 2025-26 (अक्टूबर-सितंबर) सीजन के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) 355 रुपये प्रति क्विंटल स्वीकृत किया है। इसकी मूल वसूली दर 10.25 प्रतिशत होगी, जिसमें 10.25 प्रतिशत से अधिक वसूली में प्रत्येक 0.1 प्रतिशत की वृद्धि के लिए 3.46 रुपये प्रति क्विंटल का premium प्रदान किया जाएगा, तथा वसूली में प्रत्येक 0.1 प्रतिशत की कमी के लिए FRP में 3.46 रुपये प्रति क्विंटल की कमी की जाएगी। 

Government Ensures No FRP Deduction for Sugar Mills with Below 9.5% Recovery, Guarantees ₹329.05 per Quintal for Farmers

हालांकि, गन्ना किसानों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन चीनी मिलों की वसूली 9.5 प्रतिशत से कम है, उनके मामले में कोई कटौती नहीं की जाएगी। ऐसे किसानों को 2025-26 के आगामी सीजन में गन्ने के लिए 329.05 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे। 

Sugarcane FRP for 2025-26 Season Set at ₹355 per Quintal, 105.2% Above Production Cost

2025-26 सीजन के लिए गन्ने की उत्पादन लागत (A2+FL) 173 रुपये प्रति क्विंटल है। 10.25 प्रतिशत की recovery दर पर 355 रुपये प्रति क्विंटल का यह FRP उत्पादन लागत से 105.2 प्रतिशत अधिक है। 2025-26 सीजन के लिए FRP, मौजूदा 2024-25 सीजन से 4.41 प्रतिशत अधिक है। 

FRP for 2025-26 Sugarcane Season to Boost 5 Crore Farmers and Support Sugar Industry Workforce

यह स्वीकृत FRP चीनी मिलों द्वारा 2025-26 (1 अक्टूबर, 2025 से शुरू) सीजन में किसानों से गन्ने की खरीद के लिए लागू होगी। चीनी क्षेत्र एक महत्वपूर्ण agriculture आधारित क्षेत्र है, जिसमें लगभग 5 करोड़ गन्ना किसान और उनके आश्रितों की आजीविका जुड़ी हुई है, और चीनी मिलों में लगभग 5 लाख श्रमिक प्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं। इसके अलावा, वे लोग कृषि मजदूरी और transportation सहित विभिन्न सहायक गतिविधियों में भी कार्यरत हैं।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में National पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!