BRCC SUSPEND - कलेक्टर के प्रस्ताव पर आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय का आर्डर जारी

Bhopal Samachar
रतलाम मध्य प्रदेश के कलेक्टर श्री राजेश बाथम के प्रस्ताव पर शिल्पा गुप्ता, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा माध्यमिक शिक्षक श्री प्रणव कुमार द्विवेदी को सस्पेंड कर दिया है। श्री द्विवेदी रतलाम में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) के पद पर कार्यरत थे। 

स्कूल शिक्षा विभाग वाले भाजपा नेताओं से भी रिश्वत वसूली कर रहे थे

रतलाम के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मान्यता आदि कामों के लिए अवैध रूप से राशि (रिश्वत) लेने की शिकायत बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय से की थी। एक अधिकारी ने बीजेपी नेता के स्कूल जाकर उनके भाई से भी 30 हजार रुपए लिए थे। जिलाध्यक्ष ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप तक की थी। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जिला शिक्षा केंद्र पर जाकर जिला शिक्षा अधिकारी को चेतावनी भी दी थी। उन्होंने यहां तक कहा था कि जिन-जिन अधिकारियों ने रुपए लिए है उनके मेरे पास सबूत है। जिन स्कूलों से राशि ली है, उन सभी स्कूल संचालकों को वसूली की रकम वापस लौटा देना। भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। 

निलंबन के लिए समाचारों को आधार बनाया

इसके बाद अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया। 7 दिन पूर्व कलेक्टर राजेश बाथम ने कार्रवाई करते हुए बीआरसी द्विवेदी को बीआरसी के पद से हटाकर मूल स्थान पर भेज दिया था। अब जाकर भोपाल से निलंबन की कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने अपने प्रस्ताव में लिखा था कि अशासकीय शालाओं की मान्यता, नवीनीकरण, नवीन मान्यता देने के लिए स्कूलों में अवैध वसूली किए जाने के समाचार प्रकाशित हो रहे है।

प्रणव कुमार द्विवेदी मूलपद उच्च माध्यमिक विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केंद्र रतलाम के पद पर रहते हुए आर्थिक अनियमितता के आरोप समाचार पत्रों में प्रकाशित होने से जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा केंद्र रतलाम की छवि धूमिल हुई है। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा भी रतलाम कलेक्टर के प्रस्ताव से सहमत होकर द्विवेदी को निलंबित करने की अनुशंसा की गई। लोक शिक्षण आयुक्त ने द्विवेदी को निलंबित करते हुए आलोट विकासखंड शिक्षा अधिकारी ऑफिस में अटैच किया है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!