BHOPAL में प्रदूषण दिल्ली से ज्यादा, 1 साल में 23% बढ़ गया, AQI रिपोर्ट पढ़िए

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, दिल्ली से ज्यादा प्रदूषण हो गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स पर आज दिल्ली में प्रदूषण 138 था जबकि भोपाल में 144 दर्ज किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं। चिंता वाली बात यह है कि पिछले 1 साल में भोपाल में 23% प्रदूषण बढ़ गया है और यह वृद्धि पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा है। 

भोपाल की हवा में क्या-क्या खतरनाक है

Bhopal Air Quality Index (AQI) आज 144 था। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक स्थिति के बिल्कुल नजदीक है। 150 का मतलब होता है, हवा स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो गई है। हम आपको बता दें कि भोपाल की हवा में क्या-क्या खतरनाक है। 
  • PM2.5 - यह हवा में मौजूद बेहद छोटे कण होते हैं इनका साइज 2.5 माइक्रोमीटर अथवा इससे भी काम होता है। भोपाल की हवा में यह 53 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाए गए हैं। यह हर हालत में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। 
  • PM10 - जैसा कि नाम से स्पष्ट है इनका साइज 10 माइक्रोमीटर अथवा इससे काम और 2.5 माइक्रोमीटर से अधिक होता है। भोपाल की हवा में इनकी मात्रा 142 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पाई गई है। यह भी हर हाल में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं।
  • CO (कार्बन मोनोऑक्साइड) - यह घटिया वाहनों से निकलने वाली जहरीली गैस है। टायर प्लास्टिक आदि कचरे को जलाने से भी यही जहरीली गैस निकलती है। भोपाल की हवा में इसका स्तर 1022 पार्ट्स प्रति बिलियन पाया गया है। यह प्रमाणित करता है कि भोपाल नगर निगम और भोपाल के परिवहन अधिकारी अपना काम ठीक प्रकार से नहीं कर रहे हैं, और इनके कान पकड़ना जरूरी हो गया है। 
  • इसके अलावा कोयला एवं तेल के जलने से उत्पन्न होने वाली सल्फर डाइऑक्साइड और औद्योगिक गतिविधियों से निकलने वाली नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा भी चिंताजनक है। 
  • भोपाल में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि, सूरज की गर्मी के कारण प्रदूषण के जो तत्व जल जाते हैं उनसे निकलने वाली O3 गैस भी भोपाल में पाई गई है। 

BHOPAL Annual AQI Trends - पिछले 5 साल में सबसे गंभीर स्थिति

  1. सन 2020 में 96 AQI था 
  2. 2021 में 11% वृद्धि होकर 107 AQI हो गया। 
  3. 2022 में सरकार ने अच्छा काम किया इसलिए प्रदूषण में वृद्धि नहीं हुई, हालांकि कमी भी नहीं आई थी। 
  4. 2023 में सरकारी कामकाज का असर दिखाई दिया और 98 AQI हो गया। अर्थात प्रदूषण में 8% की कमी आई। 
  5. इसके बाद फिर लापरवाही हुई और 2024 में 4% वृद्धि के साथ 102 AQI हो गया था। 
  6. 2025 में तो गजब हो गया है अभी तो सिर्फ 3 महीने बीते हैं और एयर क्वालिटी इंडेक्स 125 पर चल रहा है। सिर्फ एक साल में भोपाल के प्रदूषण में 23% वृद्धि हो गई है। यह बेहद चिंता की बात है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!