Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं, जो बदलते जमाने के हिसाब से शानदार कमाई का माध्यम बन चुका है। एक दुकानदार जो साल के 15 लाख रुपए कमाता था अब दुकान बंद करके 40 करोड़ का टर्नओवर कर रहा है।
Best business opportunity ideas for beginners
शार्क टैंक इंडिया के पिछले सीजन में उसने जो अपनी कहानी सुनाई। इसका निष्कर्ष केवल इतना था कि बच्चों के खिलौने का मार्केट बदल गया है। जो खिलौना 1 साल पहले बेस्ट सेलर था वह आप 50% डिस्काउंट पर भी नहीं बिकता। पहले खिलौने वही रहते थे, बच्चे बदल जाते थे लेकिन अब नए बच्चों को नया खिलौना चाहिए। नया डिजाइन, नया कलर, नया स्टाइल। सब कुछ बिल्कुल अलग चाहिए। मार्केट में बदल रही डिमांड के कारण एक नई बिज़नेस अपॉर्चुनिटी क्रिएट हो गई है। कुछ लोग काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं। आपको बस प्रतिस्पर्धा की स्थिति देखनी है। यदि आपके पास यूनिक खिलौना है तो आपका टर्नओवर भी 2 साल में एक करोड़ से अधिक हो सकता है।
यहां आपको प्रतिस्पर्धा की स्थिति का पता लग जाएगा
काम यह करना है की सबसे पहले अपने आसपास खिलौने बनाने वालों का पता लगाना है। उनकी लिस्ट तैयार करनी है। उनसे मुलाकात करनी है, और वह जो भी खिलौने बना रहे हैं उनके फोटो कलेक्ट करने हैं।Google पर Search by Image के माध्यम से यह पता करना है कि, दुनिया भर में कितने लोग इस खिलौने को किसी कीमत पर बेच रहे हैं। यहां आपको प्रतिस्पर्धा की स्थिति का पता लग जाएगा। यदि कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है और यह खिलौना लंबे समय से इंटरनेट पर मौजूद है। तो आपको दूसरा खिलौना उठा लेना चाहिए।
पूरा बिजनेस आपके अपने घर से चलेगा
इस प्रकार आपके पास Unique Toys की लिस्ट तैयार हो जाएगी। यदि यह संख्या 5 से अधिक है तो फटाफट अपनी बिजनेस फर्म का रजिस्ट्रेशन करवाइए। GST नंबर लीजिए और अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, इत्यादि सभी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपनी ऑनलाइन स्टोर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कीजिए। पूरा बिजनेस आपके अपने घर से चलेगा। अब तक आपका कुछ भी इन्वेस्ट नहीं हुआ है। जैसे ही आपको आर्डर मिलेगा। आप खिलौने बनाने वाले के पास जाएंगे, उसका खिलौना खरीदेंगे और सप्लाई कर देंगे।
कुछ समय में खिलौने बनाने वालों के साथ आपकी क्रेडिट लिमिट बन जाएगी। जब ऑर्डर ज्यादा आने लगे तो थोड़ा सा स्टॉक रख सकते हैं। आपको केवल एक बात पर फोकस करना है कि आपका खिलौने सबसे यूनिक होना चाहिए।
best new unique business ideas in hindi for students
यदि आप कॉलेज के विद्यार्थी हैं या फिर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। तो आपको इस स्टार्टअप पर अभी से काम शुरू कर देना चाहिए। यदि परीक्षा का रिजल्ट आपके मुताबिक आ गया तो पूरा बिजनेस किसी दूसरे को बेचकर आगे बढ़ जाइए। यदि परीक्षा में भाग्य ने साथ नहीं दिया तो आपको चिंता नहीं करनी पड़ेगी। आपका स्टार्टअप आपका हाथ पकड़ कर खड़ा है। वह आपको एक सफल बिजनेसमैन बना देगा।
Business ideas for women in india
यदि आप एक वर्किंग वुमन है तो आपको ज्यादा कुछ समझने की जरूरत नहीं है। अब तक आपकी समझ में पूरा बिजनेस आ गया होगा। यदि आप हाउसवाइफ हैं और आपको मार्केट का कोई एक्सपीरियंस नहीं है तो भी इस बिजनेस में आपकी सफलता की संभावना काफी ज्यादा है, क्योंकि यूनिक टॉयज का सिलेक्शन आप भी काफी बेहतर कर सकती हैं। और यही बात आपका बिजनेस को सफल बनाएगी।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में थोड़ा इन्वेस्टमेंट करके धांसू मुनाफा कमा सकते हैं। ई-कॉमर्स एक ऐसा बाजार है जिसमें, उसकी जीत पक्की होती है जिसके पास मार्केट की डिमांड सप्लाई करने के लिए बड़ा लिक्विडिटी फंड हो। आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।
Profitable business ideas in india
अपना बिजनेस तो पक्का प्रॉफिटेबल बिजनेस है क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं है। ग्राहक से ऑर्डर मिलने के बाद अपन अपनी खरीदारी कर रहे हैं। यानी बस ग्राहक से अपने पास पैसा आने तक के लिए, आपकी पॉकेट का पैसा मार्केट में एंगेज रहेगा। खिलौने के कारोबार में 500% तक प्रॉफिट मार्जिन होता है परंतु अपन यदि 100% मान कर, कैलकुलेट करें तो मार्केटिंग और सभी प्रकार के खर्चे काट देने के बाद भी 30-35% नेट प्रॉफिट मार्जिन आपको आराम से मिल जाएगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।