जापान में जय श्री राम के नारों से हुआ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जापान पहुंच गए हैं। टोक्यो से मिली खबर के अनुसार प्रवासी भारतीय नागरिकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। तिलक लगाया, साफा पहनाया और तलवार भेंट की। जय श्री राम, जय महाकाल, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए। गौरतलब है कि, सीएम यादव ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट (GIS) के लिए उद्योगपतियों-निवेशकों को आमंत्रित करने हेतु जापान गए हैं। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 जनवरी को इम्पीरियल होटल में फ्रेंडस ऑफ एमपी की जापान टीम से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे सुबह 9:15 बजे भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज से उनके निवास पर औपचारिक मुलाकात करेंगे। सीएम यादव सुबह 10:15 बजे एडो गावा सिटी स्थित महात्मा गांधी पार्क जाएंगे। यहां वे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करेंगे। उसके बाद वे सुबह 11:30 बजे भारतीय दूतावास में आयोजित रोड-शो 'सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप : मध्यप्रदेश' में भाग लेंगे। यहां निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। वे यहां उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। दोपहर 3:30 बजे वे भारतीय राजदूत के निवास पर आयोजित भोज में शामिल होंगे।

फ्रेंड्स ऑफ एमपी से करेंगे चर्चा

29 जनवरी को सीएम यादव इम्पीरियल होटल में ही उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग में शामिल होंगे। वे जापान के प्रमुख उद्योगपतियों और संगठनों से मुलाकात करेंगे। इनमें केदानरेन (जापान बिजनेस फेडरेशन), जेट्रो एचक्यू जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 10:15 बजे टोक्यो स्थित ब्रिजस्टोन हेडक्वाटर्स पहुंचकर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे टोक्यो के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। दोपहर 2 बजे वे इम्पीरियल होटल में फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ चर्चा और लंच करेंगे। 

साइट का जायजा लेंगे सीएम यादव

30 जनवरी को सीएम यादव कोब और ओसाका का दौरा करेंगे। वे ओसाका से सुबह 4:30 बजे शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से रवाना होंगे और सुबह 8:30 बजे कोबे पहुंचेंगे। यहां वे 'सिस्मेक्स' कंपनी के अधिकारियों से मिलकर उनकी साइट का दौरा करेंगे। कोबे से ओसाका के लिए यात्रा के बाद वे 'पैनासोनिक एनर्जी' के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सीएम यादव ओसाका में इम्पीरियल होटल में दोपहर 3 बजे 'मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर' विषय पर आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में शामिल होंगे।

कई जगहों का भ्रमण करेंगे मुख्यमंत्री डॉ यादव

31 जनवरी को सीएम यादव सुबह 6 से 7 बजे तक सरकारी अधिकारियों और उद्योगपतियों से मीटिंग करेंगे। वे ओसाका से सुबह 7 बजे रवाना होंगे और सुबह 8 बजे क्योटो आएंगे। यहां वे जापान की सांस्कृतिक और औद्योगिक प्रगति को जानने के लिए कई जगहों का भ्रमण करेंगे। दोपहर 2 बजे सीएम यादव क्योटो से शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से रवाना होंगे। वे शाम 4:30 बजे टोक्यो पहुंचेंगे। 1 फरवरी को सीएम यादव सुबह 4:30 बजे टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे से रवाना होकर शाम 5:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे।

सीएम का फोकस इन सेक्टर्स पर होगा 

जापान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत विकास को बढ़ावा देने वाली पहलों पर फोकस करेंगे। वे कृषि, डेयरी- फूड प्रोसेसिंग, फिनटेक, आईटी-आईटीईएस-रोबोटिक्स, फार्मास्युटिकल्स, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल,शहरी-औद्योगिक बुनियादी ढांचे, एयरोस्पेस-रक्षा, सहित पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों की जानकारी देंगे. इस यात्रा के दौरान राज्य में पहले से ही काम कर रहीं जापानी कंपनियों के पदाधिकारी अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!