MADHYA PRADESH के BINA स्टेशन से महाकुंभ मेला के लिए मेमू ट्रेन - MP NEWS

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, खुरई, विदिशा, गंजबासौदा, सिरोंज, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, बेगमगंज और उत्तर प्रदेश के ललितपुर एवं आसपास के इलाकों के उन लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। जिन्हें कंफर्म रिजर्वेशन नहीं मिल पाया है और वह महाकुंभ मेला एवं स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं। 

BINA - MAHAKUMBH MEMU TRAIN

गाड़ी संख्या 06603 बीना- कटनी मुडवारा महाकुंभ मेला मेमू अनारक्षित विशेष ट्रेन 14 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। बीना स्टेशन  से यह गाड़ी 14:00 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए उसी दिन कटनी मुडवारा स्टेशन पर शाम 20:10 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष मेमू ट्रेन कटनी मुडवारा स्टेशन से 14 जनवरी 2025 से 28 फरवरी  2025 तक संचालित होगी। कटनी मुडवारा से यह गाड़ी रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए बीना स्टेशन पर अगले दिन सुबह 04.15 बजे पहुंचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बीना, बीना मालखेड़ी, बघौरा, खुरई, सुमरेरी, जरुआ खेड़ा, इसरवारा, नरयावली, सागर, मकरोनिया, लिधौरा खुर्द, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, करहिया भदौली, बांदकपुर, घटेरा, सगोनी, सलैया, बखलेटा, रीठी, हरदुआ, स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवाओं NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!