IPO GMP 30-84% पांच में से चार कंपनियों की ग्रे मार्केट में धूम, Avax, Quadrant, Delta एवं BR Goyal

Bhopal Samachar
0
भारत के स्टॉक एक्सचेंज में आज पांच कंपनियों के आईपीओ ओपन हुए इनमें से चार कंपनियों के ग्रे मार्केट प्रीमियम 30% से लेकर 84% तक चल रहे हैं। सुबह 10:00 की स्थिति में तीन कंपनियों की आईपीओ तो ओवरफ्लो हो चुके थे। Quadrant Future Tek IPO 46X सब्सक्राइब हो चुका था। अप्लाई करने के लिए 9 जनवरी तक का समय है। जिस किसी के नाम अलॉटमेंट हो गया, अगले 4 दिनों में 30% से लेकर 84% तक प्रॉफिट हो सकता है। 

Delta Autocorp SME IPO GMP

दिनांक 1 जनवरी को आईपीओ प्राइस ₹130 घोषित किया गया था और ग्रे मार्केट में इसी दिन ₹21 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई थी। ग्रे मार्केट का प्रीमियम लगातार बढ़ता चला जा रहा है। 50, 55 और 70 के बाद 6 जनवरी को यानी आईपीओ ओपनिंग के एक दिन पहले ₹110 हो गया। इस हिसाब से स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर्स की ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस 240 रुपए हो गई है। यदि इसी प्राइस पर लिस्टिंग हो गई तो 84.62% रिटर्न मिलेगा। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹130000 और आईपीओ की क्लोजिंग डेट 9 जनवरी 2025 है। 

Quadrant Future Tek IPO GMP

आईपीओ ग्रे मार्केट में इस कंपनी ने तो हंगामा मचा रखा है। इन्वेस्टर्स भर भर के अप्लाई कर रहे हैं। सुबह 10:00 बजे तक 46X एक हो चुका था यानी आईपीओ फुल नहीं हुआ बल्कि ओवरफ्लो हो चुका है। IPO grey market premium (GMP) सिर्फ 4 दिन में जीरो से 72.41% हो गया है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि, इसमें मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14500 है। इसलिए इन्वेस्टर की सबसे बड़ी संख्या दिखाई दे रही है। आईपीओ क्लोजिंग 9 जनवरी 2025 को है। 

B.R.Goyal SME IPO GMP

आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम 33.33% है। आईपीओ प्राइस 2 जनवरी को 135 रुपए ओपन हुआ था। ग्रे मार्केट में ₹21 प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। आईपीओ ओपन होने के ठीक 1 दिन पहले 6 जनवरी को प्रीमियम बढ़कर ₹35 हो गया। इसके कारण ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस ₹170 हो गई। आईपीओ ओपन होने के बाद 7 जनवरी को एक बार फिर IPO grey market premium (GMP) बढ़कर 33.33% हो गया है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹135000 और आईपीओ की क्लोजिंग डेट 9 जनवरी 2025 है। 

Avax Apparels And Ornaments SME IPO GMP

16 सितंबर को आईपीओ प्राइस ₹70 घोषित किया गया था। बात नहीं बनी फिर, 4 जनवरी को दूसरी बार आईपीओ प्राइस ₹70 घोषित किया गया। इस बार ग्रे मार्केट में ₹21 प्रीमियम मिल गया, लेकिन 7 जनवरी को आईपीओ ओपन होते ही प्रीमियम डाउन हो गया। ₹21 से नीचे गिरकर सिर्फ ₹10 रह गया। इसके कारण ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस जो 91 रुपए थी अब घटकर 80 रुपए रह गई है। यानी IPO grey market premium (GMP) 30% से गिरकर 14.29% रह गया है। क्लोजिंग 9 जनवरी 2025 को है।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!