BHOPAL NEWS - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक्सीडेंट, ट्रक ने टक्कर मारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी का एक्सीडेंट हो गया है। भोपाल इंदौर हाईवे पर फंदा टोल टैक्स के पास एक ट्रक ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। जीतू पटवारी इंदौर से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आ रहे थे

जानकारी के अनुसार, घटना के समय पूर्व मंत्री पटवारी अपनी कार से शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रहे थे। हादसे की सूचना तुरंत जिला कांग्रेस को दी गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वे तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। यह हादसा लसूलिया के निकट फंदा टोल के पास हुई। स्थानीय पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक्सीडेंट में उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है परंतु संतोषजनक समाचार यह है कि जीतू पटवारी सुरक्षित है। हादसे के बाद पटवारी दूसरे वाहन से भोपाल के लिए रवाना हो गए।

ट्रक वाले ने पीछे से टक्कर मारी

वहीं सीहोर कोतवाली प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। आरंभिक जानकारी के अनुसार भोपाल-इंदौर रोड पर टोल टैक्स के पास एक तरफ सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए रोड वन वे था। इस दौरान जीतू पटवारी की गाड़ी को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें चोट नहीं आई है। कोतवाली टीआई ने बताया कि मामले में घटना स्थल खजूरी थाना क्षेत्र है, इसलिए मामले में जांच वहां की पुलिस कर रही है।

खजूरी TI नीरज वर्मा ने बताया, ट्रक चालक ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की फॉर्च्यूनर कार में पीछे से टक्कर मारी थी। मामले में मोटर व्हीकल एक्ट 185 और बीएनएस की धारा 281 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। ट्रक चालक विमल मीना को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!