CM Sir, देखिए आपकी पीठ पीछे शिल्पा गुप्ता मैडम कैसा व्यवहार करती हैं - KHULA KHAT

मध्य प्रदेश सरकार एक तरफ तो स्कूली विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि जागृत करने के लिए मध्य प्रदेश मिशन एक्सीलेंस अभियान चला रही है और दूसरी ओर मध्य प्रदेश में विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती को ही शून्य कर ही दिया गया है। यहां तक की DPI आयुक्त श्रीमती शिल्पा गुप्ता का कहना है कि अगर आपने विज्ञान विषय लिया है तो इसमें आपकी ही गलती है।

CM SIR थोड़ा ध्यान यहां भी दीजिए

लोक शिक्षण संचालनालय और मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग मिलकर कौन सी खिचड़ी पका रहे हैं किसी को पता नहीं चल पा रहा। जब अधिकारियों से सवाल किए जाते हैं तो उसके गोल-गोल जवाब देते हैं, क्योंकि उनको खुद ही कुछ पता नहीं होता है। जैसे उनकी कमान किसी और के ही हाथ में है! 

विज्ञान विषय के लिए, मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जीरो वैकेंसी जारी की गई जबकि मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति विभाग की ओर से मात्र 14 पोस्ट ओपन की गई (जिनमें से 50% अतिथि शिक्षकों के लिए रिजर्व है एवं 50% ओपन फॉर ऑल) इसके बाद विभिन्न माध्यमों से पत्र लिखकर माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  तक बात पहुंचाई गई परंतु अब तक मुख्यमंत्री जी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों के बीच आक्रोश का माहौल है।  

लोक शिक्षण संचालनालय, आयुक्त श्रीमती शिल्पा गुप्ता का जवाब

मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थियों द्वारा DPI के सामने धरना प्रदर्शन किया गया उसके बाद आयुक्त मैडम ने उनके प्रतिनिधि मंडल से बात की और उनको समझाया। स्पष्ट शब्दों में समझा दिया कि "आपने विज्ञान विषय लेकर बहुत बड़ी गलती की है, आपकी इस गलती की सजा आपको ही भुगतनी  होगी, आपको माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा देने का कोई अधिकार नहीं है।" DPI आयुक्त श्रीमती शिल्पा गुप्ता जी की जानकारी के लिए बताना आवश्यक है कि यह मध्य प्रदेश है, यहां पर जो शिक्षा व्यवस्था चली आ रही है, मध्य प्रदेश के विद्यार्थी भी उसी को फॉलो करते हैं। मध्य प्रदेश में कक्षा दसवीं तक विज्ञान विषय अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम में शामिल है और मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षक कक्षा आठवीं तक पढ़ाया करते हैं और कई बार तो उनसे कक्षा नवी एवं दसवीं का विज्ञान भी पढ़वा लिया जाता है। 

लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त श्रीमती शिल्पा गुप्ता के जवाब का अर्थ

यदि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षक विज्ञान विषय के पद जीरो हैं तो अब कोई भी बच्चा विज्ञान विषय नहीं पढ़ पाएगा और कोई भी शिक्षक विज्ञान विषय नहीं पढ़ा पाएगा तो फिर मध्य प्रदेश ट्राइबल विभाग में माध्यमिक शिक्षक विज्ञान विषय के 14 पद क्यों दिए गए है, इन पदों को भी शून्य कर देना चाहिए और मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों से विज्ञान विषय की पाठ्यपुस्तक को हटा देना चाहिए और विज्ञान विषय पर "शून्य" घोषित कर देना चाहिए। 
 

CM Sir से विनम्र निवेदन

यदि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एवं मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 के लिए विज्ञान विषय के पद नहीं बढ़ाए गए तो वह दिन दूर नहीं जब विज्ञान "वरदान" की जगह "अभिशाप" साबित हो जाएगा क्योंकि स्कूल में विज्ञान विषय को पढ़ाने वाले शिक्षक ही नहीं होंगे और लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त श्रीमती शिल्पा गुप्ता की ओर से तो विज्ञान विषय ही व्यर्थ है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी या तो विज्ञान विषय को शून्य घोषित कर दीजिए या फिर माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा में विज्ञान विषय की पद वृद्धि जल्द से जल्द कर दीजिए ताकि धरना प्रदर्शन,आंदोलन के बाद, विद्यार्थी थोड़ी बहुत पढ़ाई भी कर सके। 
निवेदक - मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण, विषय -विज्ञान
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2024 की तैयारी करने वाले समस्त अभ्यर्थी

अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Khula Khat पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });