1 साल में 40% रिटर्न के लिए SBI Securities के सनी अग्रवाल का पसंदीदा शेयर पढ़िए

Bhopal Samachar
0
SBI Securities: Online Stocks & Share Market Trading in India के हेड ऑफ़ द फंडामेंटल रिटेल रिसर्च, सनी अग्रवाल ने जी बिजनेस के एक लोकप्रिय कार्यक्रम BUDGET MY PICK के अंतर्गत एक कंपनी को चुना और बताया कि, अगले 1 साल में या फिर उससे पहले भी, इस कंपनी के शेयर्स के दाम वर्तमान से 40% अधिक तक पहुंच जाएंगे। अर्थात यदि अपन अभी इन्वेस्ट करते हैं तो अगले 1 साल में 40% रिटर्न की संभावना है। 

About Titagarh Rail Systems

यह कंपनी मूल रूप से पैसेंजर और फ्रंट रोलिंग स्टॉक्स बनती है लेकिन पिछले कुछ समय से मेट्रो ट्रेन के लिए, सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के लिए वैगंस बनाने का काम भी करने लगी है। इस कंपनी का कारोबार भारत के अलावा इटली में भी फैला हुआ है। सन 1997 में कंपनी की शुरुआत हुई थी। कंपनी रेलवे के अलावा शिप बिल्डिंग, ब्रिज एंड डिफेंस सेगमेंट में भी काम करती है। सबसे बड़ी बात यह है कि, भारत में यह एकमात्र कंपनी है जो वैगन्स और कुछ बनाने का काम करती है। वैगन्स मैन्युफैक्चरिंग में इसका मार्केट शेयर 25-30% के करीब है। अर्थात भारत के रेलवे बजट में जितनी भी नई ट्रेनों की घोषणा होगी। उसके कारण इस कंपनी का कारोबार बढ़ाने की संभावना भी होगी। 

सनी अग्रवाल ने सलाह दी है कि इस कंपनी के शेयर्स को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के परपस से खरीद सकते हैं। उन्होंने टारगेट दिया कि अगले बजट से पहले तक इस कंपनी के शेयर्स की कीमत 1300 रुपए होगी। उन्होंने विश्वास पूर्वक का है कि यह स्थिति 6 महीने बाद भी आ सकती है। आज की स्थिति में Titagarh Rail Systems Ltd के शेयर्स 940 रुपए से नीचे चल रहे हैं। यह अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 50% का मूल्य पर मिल रहे हैं। अग्रवाल का कहना है कि कंपनी का वैल्यूएशन काफी कंफर्टेबल हो गया है। जब भी मौका मिले खरीदारी कर लेना चाहिए। 

Titagarh Order Book

Titagarh Rail Systems Ltd के पास 30 सितंबर 2024 की स्थिति में 13326 करोड रुपए के ऑर्डर थे। इसमें से वंदे भारत और BHEL की तरफ से 7026 करोड रुपए के आर्डर मिले। 14560 वैगन्स और 1592 वंदे भारत एंड मेट्रो का ऑर्डर कंपनी के पास है। FY25 की पहली छमाही में कंपनी ने 459 करोड़ का ऑर्डर रिसीव किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!