INDORE NEWS - रियल स्टेट कारोबारी के नेपाली नौकर ने खाने में बेहोशी की दवा मिलाई और डेढ़ करोड़ गायब

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक रियल एस्टेट कारोबारी के नेपाली नौकर ने खाने में बेहोशी की दवा मिलाई और डेढ़ करोड़ रुपए लेकर गायब हो गया। बिल्डर के बंगले में सिक्योरिटी भी थी परंतु कोई काम नहीं आई। घर में इतनी बड़ी वारदात करके नेपाली नौकर बड़ी आसानी से बाहर निकल गया। 

महू की सिक्योरिटी एजेंसी ने भेजा था

बिल्डर का नाम अनीस मोहम्मद है। उसने पुलिस को बताया कि एक बिल्ला पाल रखा है। बिल्ला ज्यादा देर अकेला रहा तो डिप्रेशन में आ जाता है। 14 दिन पहले की उसकी देखभाल के लिए खास तौर पर एक नेपाली नौकर को रखा था। अनीस मोहम्मद ने पुलिस को बताया घर पर मैं अकेला रहता हूं। पत्नी महू और बेटा देहरादून में है। बिल्ला की देखभाल, घर की साफ-सफाई और मेरे भोजन के लिए एक मेड की जरूरत थी। इसलिए नौकर दीपेश थापा को रखा था।

आरोपी दीपेश 1 दिसंबर से ही काम कर रहा था। उन्होंने उसे महू स्थित सिक्योरिटी एजेंसी के हेमंत पंवार के माध्यम से नौकरी पर रखा था। चोरी के बाद आरोपी ने एजेंसी संचालक को खबर कर दी कि अब वहां काम नहीं करेगा। एजेंसी की टीम कारोबारी के घर पहुंची तो पूरा घर अस्त-व्यस्त और कारोबारी बेहोश मिले। नशा इतना तेज था कि वे करीब 24 घंटे तक बेहोश रहे।

वैरिफिकेशन करवाने का बोला था

बकौल कारोबारी सिक्योरिटी एजेंसी संचालक हेमंत पंवार ने नौकर दीपेश थापा को जिस दिन मेरे घर भेजा था, तभी मैंने उसके वैरिफिकेशन के लिए कह दिया था। एक-दो बार और याद दिलाई तो हेमंत ने कहा था जल्द वैरिफिकेशन करवा देंगे। अभी पता नहीं कि थाने में उसके दस्तावेज जमा हुए हैं या नहीं।

आर्मी अफसरों को भी किया सूचित

अनीस ने बताया कि उनका महू में फॉर्म हाउस और अन्य कारोबार है। इस वजह से उनकी सेना के अफसरों से जान-पहचान है। चोरी की जानकारी कई परिचित अफसरों को सोशल मीडिया के मार्फत पहुंचाई है। नेपाल बॉर्डर और अन्य बॉर्डरों पर भी इसकी जानकारी हमने भेज दी है, ताकि बदमाशों का पता चल सके।

दीपेश 4-5 दिन से दे रहा था दवा

आरोपी द्वारा नौकरी छोड़ने की खबर देने के बाद एजेंसी संचालक हेमंत ने शुक्रवार को सेल्स हेड को उनके घर भेजा। वे ही अनीस को अस्पताल ले गए। आरोपी उन्हें 4-5 दिन से दवाई दे रहा था। वे 24 घंटे बाद होश में आए।

खाना खाते ही चक्कर आने लगे

कारोबारी ने बताया कि दीपेश ही घर के काम करता था। गुरुवार शाम खाने के बाद मुझे चक्कर आने लगे तो मुझे बेडरूम में सुला दिया। फिर एक दोस्त को बुलाया। दोनों ने अलमारियां खंगाली फिर गार्ड्स को चकमा देकर थार से भाग गए। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इंदौर के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });