हर साल 25000 करोड़ का फटका पड़ रहा था: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव - BHOPAL NEWS

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि, हम मध्य प्रदेश का औद्योगिकरण तो कर ही रहे हैं। ऐसे खर्चे भी बचा रहे हैं, जिनका विकल्प उपलब्ध है। जब कोई काम सस्ते में हो सकता है तो उसे पुराने तरीके से महंगे में करके फिर सब्सिडी देने की क्या जरूरत है। हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हर साल 25000 करोड़ का फटका पड़ रहा था। आने वाले साल में इसकी बचत होगी। 

मध्य प्रदेश के सभी 40 लाख किसानों को सोलर पंप देंगे: डॉ मोहन यादव

कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पत्रकारों को अगले साल की योजना बताते हुए, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, हम मध्य प्रदेश के सभी 40 लाख किसानों को सोलर पंप देने जा रहे हैं। उन्हें बिजली की कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्हें बिजली का बिल भी नहीं देना पड़ेगा। जब सूर्य देवता से बिजली प्राप्त हो रही है तो फिर कोयले की बिजली पहुंचने के लिए ट्रांसफार्मर और इलेक्ट्रिसिटी लाइन बिछाने की क्या जरूरत है। 

लोग कह रहे थे लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी: मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, एक साल पहले जब सरकार का गठन हुआ था। लोग कह रहे थे कि, महिलाओं पर इतना सारा खर्चा नहीं कर पाएंगे। लाडली बहना योजना बंद हो जाएगी लेकिन हम नियमित रूप से योजना की राशि बहनों के खातों में ट्रांसफर कर रहे हैं। आगे भी करते रहेंगे। इतना सारा खर्च होने से थोड़ी मुश्किल होती है लेकिन, हम अपनी कमाई बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });