VANDE BHARAT EXPRESS भोपाल में 14 घंटे बाद निरस्त, RKMP में जबरदस्त मिस मैनेजमेंट

Bhopal Samachar
0
भारतीय रेलवे ने सुविधाओं के नाम पर किराया बढ़ाया और अब यात्रियों को तंग नहीं किया जा रहा है बल्कि प्रताड़ित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, रवाना होने की निर्धारित समय के बाद 10 घंटे तक खड़ी गई। यात्री हंगामा करते रहे और स्टेशन मास्टर अपने रूम में ही नहीं थे। सबको पता था कि यात्री परेशान होंगे लेकिन उन्होंने समझने और संभालने के लिए रेलवे स्टेशन पर कोई नहीं था। प्रीमियम ट्रेन के यात्रियों को पानी तक नहीं पिलाया। 

वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को स्टेशन मास्टर की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को जब हजरत निजामुद्दीन से रात 10:16 बजे वापस भोपाल लौटी तो कोच नंबर C-11 की स्प्रिंग टूटी होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद से पिछले 17 घंटे से रानी कमलापति स्थित यार्ड में इसका मेंटेनेंस किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन के 10 घंटे लेट होने के बाद नाराज रेल यात्री जहां एक तरफ लगातार रेलवे अधिकारियों के साथ गहमा गहमी करते नजर आए तो कुछ यात्री गुस्से में आकर रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म नबंर 1 की पटरियों पर जाकर बैठ गए। नाराज यात्रियों का कहना था कि रेलवे द्वारा कुछ भी नहीं बताया जा रहा है कि ट्रेन आएगी भी या नहीं। 

वेटिंग हॉल तक बंद कर दिया 

यात्री प्लेटफार्म पर भटकते रहे, वेटिंग हॉल तक बंद कर दिया गया था। कुछ यात्रियों ने शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास किया, जिसको लेकर आरपीएफ जवानों द्वारा यात्रियों को बलपूर्वक उतार दिया गया। ट्रेन को सुबह 5:50 पर रवाना होना था। यात्रियों के अनुसार रेलवे द्वारा उन्हें किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी कि ट्रेन कितने बजे चलेगी। चलेगी भी या नहीं? जिसको लेकर नाराज यात्रियों ने रानी कमलापति स्टेशन पर सुबह करीब 11 बजे अधिकारियों के रूम में हंगामा भी किया। लगभग 6 घंटे तक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को शांत करने के स्थान पर भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता नवल अग्रवाल ने कहा कि यात्री चाहें तो टीडीआर फाइल कर पूरा रिफंड ले सकते हैं। दूसरी तरफ मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने बताया की ट्रेन की तकनीकी दिक्कत को दूर कर लिया गया है। 

प्रीमियम ट्रेन समझ टिकट लिया लेकिन पैसेंजर ट्रेन जैसा मैनेजमेंट निकला

इस दौरान यात्रियों ने स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों के कमरों में हंगामा किया। एक यात्री गणेश चंद मजूमदार ने कहा कि मैं मैं कोलकाता से आया हूं। मैंने इस ट्रेन में इसलिए टिकट करवाया है कि यह प्रीमियम ट्रेन है। यह हमें अच्छे से पहुंचाएगी। मुझे ग्वालियर तक जाना था। यहां पर कोई भी रेलवे ऑफिसर रिस्पॉन्स नहीं दे रहा है। स्टेशन मास्टर भी कमरे में मौजूद नहीं है। वहीं अन्य यात्रियों ने बताया कि आज दिल्ली जाने के लिए किसी अन्य ट्रेन में टिकट नहीं है। हमें कई तरह के जरूरी काम हैं मगर रेलवे की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।

मीडिया मैनेज - ना कोई कैमरा, ना सवाल, ना लाइव टेलीकास्ट

भोपाल में रेलवे द्वारा डिपार्टमेंटल मैनेजमेंट में भले ही कितनी बिगड़ पर चल रही हो परंतु मीडिया मैनेजमेंट जबरदस्त है। वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन को लेट होते-होते 11 घंटे हो गए। इसके बावजूद रेलवे स्टेशन पर ना तो कोई कैमरा पहुंचा, ना किसी पत्रकार ने रेलवे अधिकारियों से माइक अड़ाकर कोई सवाल किया और ना ही कोई लाइव टेलीकास्ट हुआ। एक तरफ परेशान यात्री और दूसरी तरफ पुलिस खड़ी है। ना मीडिया है और ना रेलवे मैनेजमेंट।

दिल्ली से भोपाल वाले यात्री भी परेशान होंगे

गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति हजरत निमामउद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:40 बजे रानी कमला पति स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 1:16 बजे हजरत निजामउद्दीन स्टेशन पहुंचती है। जिसके बाद यह ट्रेन 2:40 बजे हजरत निजामउद्दीन से चलकर रानी कमलापति स्टेशन के लिए निकलती है। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत का यह सिंगल रैक है। यही रैक हजरत निजामउद्दीन से वापस आता है। अगर ट्रेन समय पर नहीं पहुंची तो वापसी में यात्रियों को भी इंतजार करना होगा। 

रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त

आज दिनांक 25.11.2024 को गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस के रानी कमलापति स्टेशन से विलम्ब से चलने के कारण दिनांक 25.11.2024 को हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20172 हजरत निजामुद्दीन- रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अतिरिक्त, दिनांक 26.11.2024 को रानी कमलापति से चलने वाली गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस (NTES), 139 या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करें। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!