मुंबई की एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है जिसने पिछले साल अपने प्रॉफिट आफ्टर टैक्स को 3 करोड़ से बढ़ाकर 23 करोड़ कर दिया है। कंपनी ने 1 साल में गजब की ग्रोथ दिखाई है। कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए काम करती है। सिर्फ डेढ़ लाख रुपए में आप इस कंपनी से साझेदारी कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी जितना भी प्रॉफिट बनाएगी इसका एक हिस्सा आपके घर बैठे मिलता रहेगा।
About Nisus Finance Services Co Limited
कंपनी की स्थापना सन 2013 में हुई थी। Amit Anil Goenka and Mridula Amit Goenka इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है। NiFCO कॉरपोरेट ग्राहकों को फाइनेंशियल सर्विसेज देती है। इसमें Transaction Advisory Services, Fund and Asset Management, Private Equity and Venture Debt, और Capital Solutions शामिल है।
NiFCO business segments
Transaction Advisory Services: इसके तहत अपने पार्टनर को आउट राइट सेल्स, ज्वाइंट वेंचर्स, ज्वाइंट डेवलपमेंट और कैपिटल स्ट्रक्चरिंग जैसे मामलों में असिस्टेंट और सपोर्ट दिया जाता है। प्राइवेट इक्विटी फंड्स, रिस्क कैपिटल प्रोवाइडर्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ बिजनेस को जोड़कर उनके ग्रोथ में सपोर्ट की जाती है। इसके अलावा कॉर्पोरेट रियल एस्टेट से जुड़े मामलों में भी एडवाइस दी जाती है।
Fund and Asset Management: इसके तहत ग्रोथ कैपिटल, प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग और स्पेशल सिचुएशन में फंडिंग प्रदान की जाती है। Alternative Investment Funds (AIF) के माध्यम से रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में ऐसेट मैनेजमेंट सेवाएं दी जाती है।
SEBI, IFSC, और DIFC पंजीकृत AIFs स्कीमें
- Real Estate Special Opportunities Fund – 1
- Real Estate Credit Opportunities Fund – 1
- Nisus High Yield Growth Fund – 1
- Nisus High Yield Growth Fund Closed-Ended
दिनांक 31 जनवरी 2024 तक इस कंपनी के भारत में दो ऑफिस और एक ऑफिस भारत के बाहर ओपन हो चुका था।
Nisus Finance Services Co Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 266.16% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 663.29% वृद्धि हुई है। इससे पहले रेवेन्यू में 100% से थोड़ा काम और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 100% से थोड़ी ज्यादा वृद्धि हुई थी। कंपनी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के फर्स्ट क्वार्टर के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। आईपीओ नवंबर में ओपन होने जा रहा है। सेकंड क्वार्टर के आंकड़े भी प्रस्तुत किए जाने चाहिए थे। डाउट क्रिएट होता है कि, क्या इस वर्ष भी कंपनी ग्रोथ करेगी और यदि हां तो कितना।
Nisus Finance Services IPO - Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Wednesday, December 4, 2024
- IPO Close Date - Friday, December 6, 2024
- Basis of Allotment - Monday, December 9, 2024
- Initiation of Refunds - Tuesday, December 10, 2024
- Credit of Shares to Demat - Tuesday, December 10, 2024
- Listing Date - Wednesday, December 11, 2024
Nisus Finance Services IPO - Investment, GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹170 to ₹180 per share
- Lot Size - 800 Shares
- Investment - ₹144,000
- GMP - 27.78%
Nisus Finance Services IPO LISTING GAIN
कंपनी ने 28 नवंबर 2024 को आईपीओ प्राइस ₹180 घोषित किया था और इसी दिन ग्रे मार्केट में ₹50 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई थी। आज 30 नवंबर को भी ₹50 प्रीमियम पर ही ट्रेडिंग हो रही है। इसके कारण कंपनी के शेयर्स की ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस ₹230 हो गई है। यदि यही स्थिति लिस्टिंग वाले दिन तक बनी रही तो इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने पर 27.78% प्रतिशत का मुनाफा होगा। वैसे बाजार का प्रचलन देखें तो GMP और लिस्टिंग में 10% का करेक्शन आ जाता है। इस हिसाब से 18% आईपीओ लिस्टिंग गेम की संभावना है।
Nisus Finance Services IPO Apply or Not
कंपनी के ऊपर लगभग 7 करोड रुपए का कर्ज है और 114.24 crores रुपए इन्वेस्टमेंट के लिए स्टॉक मार्केट में Initial public offering की है। इसमें से 12.61 crores रुपए कंपनी के पुराने इन्वेस्टर्स को दे दिए जाएंगे और उनसे 7.01 लाख शेयर्स वापस लेकर स्टॉक मार्केट के रिटेल इन्वेस्टर्स को दे दिए जाएंगे। बाकी बचे हुए 101.62 crores रुपए कंपनी के कारोबार में लगाए जाएंगे। सेबी के समक्ष प्रस्तुत किए गए डॉक्यूमेंट में कंपनी ने बताया है कि, पब्लिक से प्राप्त होने वाली धनराशि से फंड सेटअप बढ़ाया जाएगा, नए लाइसेंस प्राप्त करेंगे। गांधीनगर गुजरात और दुबई में अपनी स्थिति मजबूत करेंगे। इसके अलावा सब्सिडियरी कंपनी Nisus Fincorp Private Limited में इन्वेस्ट किया जाएगा।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।