SSC GD Constable उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

Staff Selection Commission, government of India द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, SSF और असम राइफल्स में GD, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पद के लिए आयोजित चयन परीक्षा 2025 के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। 

SSC GD Window for Application Form Correction

कर्मचारी चयन आयोग, भारत सरकार द्वारा जारी सूचना में लिखा है कि, दिनांक 5 सितंबर 2024 को जारी किए गए नोटिस में पैराग्राफ नंबर 10 के अनुसार उम्मीदवारों के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन के लिए 'Window for Application Form Correction' दिनांक 5 नवंबर 2024 को दोपहर 1:00 बजे ओपन हो जाएगी और दिनांक 7 नवंबर 2024 को रात्रि 11:00 बजे क्लोज कर दी जाएगी। इस करेक्शन विंडो के माध्यम से उम्मीदवार अपने ऑनलाइन फॉर्म में किसी भी प्रकार का संशोधन कर सकते हैं। 

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि, इस ऑनलाइन करेक्शन विंडो के अलावा संशोधन हेतु किसी भी प्रकार का कोई आवेदन, किसी भी अन्य प्रकार के माध्यम (जैसे डाक, ईमेल, फैक्स, किसी के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा करना इत्यादि) से प्राप्त हुए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा और खारिज कर दिया जाएगा। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!