मध्य प्रदेश में सहकारी समिति का रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं, नई शासकीय गाइडलाइन पढ़िए - MP NEWS

सहकारिता विभाग, मध्य प्रदेश सरकार के उपायुक्त ने संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल के माध्यम से जारी गाइडलाइन में बताया है कि, सहकारी समितियों का पंजीयन अब केवल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन प्रक्रिया से समितियों का पंजीयन करवाने के लिए संबंधित व्यक्तियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि समितियों के पंजीयन के लिए विभाग के अधिकृत ऑनलाइन पोर्ट icmis mp gov in पर जाकर 21 व्यक्ति मिलकर सहकारी समिति का गठन कर सकते हैं।

How to get online registration of cooperative society in Madhya Pradesh

पोर्टल पर नवीन संस्था का आवेदन करने के लिए आवेदक उल्लेखित लिंक पर जाकर स्वयं अथवा एमपी ऑनलाइन नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है। 
  1. आवेदक को पोर्टल पर अपना लॉग इन क्रिएट करना होगा। 
  2. लॉग इन क्रिएट करने के लिए आधार से लिंक मोबाईल नंबर प्रविष्टि कर ओटीपी सत्यापन होगा। 
  3. प्रस्तावित संस्था की जानकारी एवं प्रथम आवेदन की जानकारी भरकर पासवर्ड निर्मित करेगा। 
  4. तत्पश्चात आवेदक का लॉगिन निर्मित हो जायेगा। 
  5. अंशपूंजी का मूल्य दर्ज करके प्रस्तावित सदस्यों के फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किए जाएंगे। 
  6. तदर्थ कमेटी नामांकित कर दस्तावेज अपलोड कर अंशों का मूल्य एवं सदस्यता प्रवेश शुल्क का ऑनलाईन भुगतान करेगा। 
  7. आधार नंबर से वर्चुएल आईडी जनरेट होगा। 
  8. आवेदक का ई-साईन कर आवेदन ऑनलाईन जमा करना होगा। 

ऑनलाइन एप्लीकेशन के बाद कितने दिन में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा

विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर अधिकतम 45 दिवस के भीतर आवेदन पर कार्यवाही की जायेगी। कुछ कमियां होने पर पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। जिसकी सूचना एसएमएस से दी जायेगी। पंजीयन पोर्टल पर आवेदन मान्य होने पर पोर्टल से ही पंजीयन प्रमाण-पत्र जनरेट होगा जिसमें डिजिटल हस्ताक्षर रहेंगे।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

उपरोक्त समाचार में इन प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध 

  1. सहकारी सोसाइटी के पंजीयन की प्रक्रिया क्या है?
  2. सहकारी समिति के पंजीयन के लिए कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है?
  3. सहकारी समिति बनाने के लिए आवश्यक व्यक्तियों की न्यूनतम संख्या क्या है?
  4. सहकारी समितियों का गठन कैसे किया जाता है?  
  5. Online cooperative society registration in Madhya Pradesh
  6. Madhya Pradesh cooperative societies online process
  7. Cooperative society registration portal MP
  8. How to register cooperative society in MP online
  9. Online cooperative society application process MP
  10. ICMIS portal cooperative registration
  11. MP cooperative society guidelines
  12. Online registration process for cooperative society MP
  13. Steps to apply cooperative society registration online
  14. Cooperative society registration document requirements MP
  15. Online fee payment for cooperative registration MP
  16. Madhya Pradesh cooperative society application timeline
  17. How long does cooperative society registration take in MP
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!