Social Media Bluesky रातों रात लाइम लाइट में, 10 लाख Download ​मिले

Bhopal Samachar
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है और अब वे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे। ट्रंप का समर्थन करने वाले जैक डोर्सी के द्वारा शुरू की गई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky Download कर रहे हैं। 

Bluesky को 10 लाख Download मिले

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky Download करने वाले मुख्य रूप से लेफ्ट और लिबरल विचारधारा वाले जैक डोर्सी का समर्थक है। अमेरिका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी विचारधारा के आधार पर विभाजित होते दिखाई दे रहे हैं। इसका फायदा ब्लूस्काई को हो रहा है। ब्लूस्काई ने हाल ही में घोषणा की है कि उनके यूजर्स की संख्या 15 मिलियन को पार कर गई है। सितंबर 2024 तक इस प्लेटफॉर्म पर केवल 9 मिलियन यूजर्स थे, लेकिन चुनाव के बाद इसमें 10 लाख से अधिक नए यूजर्स जुड़ गए। 

Bluesky क्या है

ब्लूस्काई एक विकेंद्रीकृत सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसे ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने शुरू किया है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य लोगों को स्वतंत्र अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करना है। ब्लूस्काई का सिस्टम ऐसा है कि यूजर्स अपने डेटा को कंपनी के नियंत्रण से बाहर जाकर होस्ट कर सकते हैं। इसमें सर्च, नोटिफिकेशन और रीपोस्टिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

Jack Dorsey कौन है

जैक डोर्सी ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं। उन्होंने 2006 में ट्विटर की स्थापना की थी और 2021 में सीईओ पद से इस्तीफा दिया। 2022 में उन्होंने ट्विटर के निदेशक मंडल से भी इस्तीफा दे दिया। इसके बाद एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदकर इसका नाम ‘X’ रख दिया। 2023 में डोर्सी ने ब्लूस्काई लॉन्च की, लेकिन अब वो ब्लूस्काई में भी नहीं है। 2024 में ब्लूस्काई बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया। वर्तमान में ब्लूस्काई के सीईओ जे ग्रैबर हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!