MP NEWS - गुना में सैकड़ो ग्रामीणों ने ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी रेल रोकी, बड़ा विरोध प्रदर्शन

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के दिन गुना जिले में रेलवे की लापरवाही और भ्रष्टाचार से नाराज सैकड़ो ग्रामीणों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन को रोक दिया और तब तक रेलवे ट्रैक पर खड़े रहे जब तक कि उनकी मांग मंजूर नहीं हो गई। यह रेलवे स्टेशन भोपाल डीआरएम के अंतर्गत आता है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में डीआरएम भोपाल की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दीपावली के दूसरे दिन और मध्य प्रदेश स्थापना दिवस दिनांक 1 नवंबर 2024 को ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन ग्वालियर से अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई थी। शुक्रवार सुबह 9:30 बजे म्याना रेलवे स्टेशन के पास अचानक सैकड़ो ग्रामीण रेलवे ट्रैक के ऊपर आकर खड़े हो गए। उन्होंने रेलवे के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। ट्रेन को इमरजेंसी में रोकना पड़ा। इसके बाद पुलिस की सुरक्षा में रेलवे के उपस्थित अधिकारी प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीणों से मिलने के लिए पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई। तत्काल समस्या का समाधान किया गया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक खाली किया। 

सिर्फ एक स्विच ऑन करने के लिए रेल रोको आंदोलन करना पड़ा

रेलवे का भ्रष्टाचार और जनता के प्रति असंवेदनशील रवैया देखिए। सिर्फ एक स्विच ऑन करने के लिए ग्रामीणों को रेल रोको आंदोलन करना पड़ा। दरअसल, म्याना रेलवे स्टेशन के नजदीक खजुरी अंडरपास में पानी भर जाता है। रेलवे ने पानी को निकालने के लिए मोटर लगा रखी है, लेकिन पिछले कई दिनों से मोटर नहीं चलाई गई थी। इसके कारण पूरे अंडरपास में कमर से ऊपर तक पानी भर गया था। पैदल भी क्रॉस नहीं कर पा रहे थे। इस मोटर का स्विच ऑन करवाने के लिए, ग्रामीणों को रेल रोको आंदोलन करना पड़ा।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!