मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम समाज के अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन (इज्तिमा) में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया द्वारा ट्रेनों में कुछ कोच नामित किए गए हैं। यह सामान्य श्रेणी के कोच हैं, जो इटारसी और जोधपुर से भोपाल इज्तिमा में आने वाले मुस्लिम समाज के यात्रियों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
भोपाल आने वाली इन ट्रेनों में इज्तिमा कोच
1. गाड़ी संख्या 11272: भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस में दिनांक 02.12.2024 और 03.12.2024 को एक सामान्य श्रेणी कोच नामित किया गया है।
2. गाड़ी संख्या 14814: भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में दिनांक 02.12.2024 और 03.12.2024 को एक सामान्य श्रेणी कोच नामित किया गया है।
सीनियर डीसीएम की मुस्लिम समाज के धर्मावलंबियों से अपील
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि "नामित कोच की यह सुविधा मुस्लिम धर्मावलम्बियों को आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगी और इज्तिमा के दौरान आने-जाने वाले धर्मावलम्बियों की यात्रा को सुगमता से प्रबंधित किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से इज्तिमा के दौरान यात्रा करने वाले धर्मावलम्बियों को राहत मिलेगी। इज्तिमा धर्मावलम्बियों अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस विशेष सुविधा का लाभ उठाएं।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।