MADHYA PRADESH - बुधनी से भार्गव का टिकट फाइनल होते ही, कार्तिकेय का स्पष्टीकरण

मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा सीट से उनके उत्तराधिकारी एवं सुपुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान दावेदार थे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उन्हें लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलने भी गए थे परंतु आज जैसे ही विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम फाइनल हुआ, कार्तिकेय सिंह चौहान ने मीडिया के सामने आकर अपना स्पष्टीकरण दिया। 

व्यक्तिगत इच्छाएं मायने नहीं रखती: कार्तिकेय सिंह

टिकट फाइनल होने से पहले दिल्ली में पीएम मोदी से मिलकर वापस लौटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने भोपाल में पत्रकारों से कहा, मैंने कभी भी इस मंशा के साथ काम नहीं किया कि मुझे कभी टिकट मिले। बुधनी के लोगों के पास जाने के लिए मुझे किसी टिकट की आवश्यकता नहीं है। मैंने पहले एक आम कार्यकर्ता के रूप में उनके लिए काम किया है। कार्तिकेय ने कहा- हम लोग एक विचारधारा से जुड़े हुए लोग हैं। यहां पर व्यक्तिगत इच्छाएं मायने नहीं रखती। अगर कुछ मायने रखता है तो वह है विचार... जो पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को एक माला की तरह पिरोकर रखता है। इसी विचार के लिए हम लोग काम कर रहे हैं और करते रहेंगे।

मेरा नाम पैनल में था, इतना ही काफी है: कार्तिकेय सिंह 

कार्तिकेय ने कहा- मेरे लिए सच में इससे बड़ा कोई सौभाग्य नहीं हो सकता कि पार्टी के मेरे उन सभी कार्यकर्ताओं ने मेरे नाम को आगे बढ़ाया और पैनल तक पहुंचाया। इससे ज्यादा मेरे लिए खुशी की बात नहीं हो सकती है। मेरे लिए इतना ही काफी है। मैं एक वचन देना चाहता हूं। जिस प्रकार से बुधनी का चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी लड़ती आई है। उसमें जरा सी भी कमी नहीं होगी। उससे ज्यादा ताकत के साथ रमाकांत भार्गव के नेतृत्व में बुधनी विधानसभा का चुनाव हम लड़ेंगे और हम लोग जीतेंगे। 

कुछ मायने कुछ संकेत

  1. हालांकि रमाकांत भार्गव की राजनीति शिवराज सिंह की कृपा पर ही निर्भर करती है परंतु उल्लेख करना ही होगा कि कार्तिकेय सिंह चौहान का बयान प्रत्याशी की घोषणा के बाद आया है। 
  2. इसका एक मैसेज यह भी होता है कि, पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि बुधनी विधानसभा को जीतने के लिए पार्टी को किसी कार्तिकेय सिंह चौहान की जरूरत नहीं है। 
  3. एक और ध्यान देने वाली बात है। कार्तिकेय सिंह ने अपना बयान देने के लिए PTI और ANI को आमंत्रित किया। यानी वह पत्रकारों के सवालों का सामना करने की स्थिति में नहीं थे। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
-- 
 
--

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!