मध्य प्रदेश में लाखों युवा, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के लिए अस्थाई तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों को संबल योजना के तहत लाभान्वित करने का डिसीजन लिया गया है। इन कर्मचारियों में ऑनलाइन टैक्सी सर्विस के ड्राइवर, डिलीवरी बॉय, फ्रीलांसर, सोशल मीडिया मार्केटिंग करने वाले, वीडियो कंटेंट क्रिएटर, ब्लॉगर्स इत्यादि ऐसे सभी लोग आते हैं जो असाइनमेंट बेस पर काम करते हैं। उन्हें कोई नियुक्ति पत्र नहीं मिलता। वह जितना काम करते हैं उतना पारिश्रमिक मिल जाता है। इंडस्ट्री में ऐसे कर्मचारी GIG WORKERS को कहा जाता है।
संबल योजना के तहत गिग वर्कर को क्या लाभ मिलेगा
मध्य प्रदेश में GIG WORKERS को संबल योजना के तहत सभी लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। संबल योजना में शामिल होने के कारण गिग वर्कर्स को भी संबल अंतर्गत अनुग्रह सहायता एवं अंत्येष्टी का लाभ मिल सकेगा। संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत गिग वर्कर को दुर्घटना में मृत्यु की दशा में रूपये 4 लाख सामान्य मृत्यु की दशा में 2 लाख स्थायी अपंगता पर रूपये 2 लाख तथा आंशिक अपंगता पर रूपये 1 लाख आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अंतिम संस्कार सहायता के रूप मे रूपये 5000 दिये जाने का प्रावधान है।
मध्य प्रदेश में किस प्रकार के लोगों को गिग वर्कर माना गया है
गिग प्लेटफार्म वर्कर्स मेंफूड सप्लाई/वितरण सेवा जैसे जोमेटो, स्वीगी, ईट श्योर फूड पांडा आदि, डिलीवरी बॉय/ऐसोसिएट /डिलेवरी ड्रायवर जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, जेप्टो, ब्लिंकिट, बेस्ट प्राईज, मेट्रो, डी-मार्ट आदि,टेली कॉलर/कॉल सेंटर एसोसिएट, संदेश वाहक/वितरण (कुरियर सर्विस सेवा), इलेक्ट्रॉनिक/होम एप्लांइस सर्विसकर्ता जैसे अर्बन कम्पनी, हाउस जॉय, रीच यू आदि, केब-टेक्सी ड्रायवर्स जैसे ओला, उबर, जुगनू आदि, माल-वाहक चालक (डोर टू डोर सप्लाई), कस्टमर/कंपलेंट सर्विस आपरेटर, हाउस कीपिंग सर्विस जैसे अर्बन क्लैप, हाउस जॉय, रीच यू आदि, ट्रांक्रिप्शन राईटर/एसोसिएट, फ्रीलांस एप/ऑनलाईन एडुकेटर्स, व्यूटर्स (अनेक नियोजकों हेतु), फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर/आपरेटर (जो अनेक नियोजकों के लिये काम करते हो), फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर (अनेक नियोजकों हेतु) और फ्रीलांस ट्रेवल अडेन्डेंट्स गाइड एवं संबंधित श्रमिक शामिल हैं।
संबल योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
संबल योजना का लाभ पाने के लिए समग्र आईडी और परिवार आईडी का होना जरूरी है। यदि आपके पास उपरोक्त दोनों है तो कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रिटायर्ड करेगा और आपकी स्क्रीन पर संबल योजना की अधिकृत वेबसाइट ओपन हो जाएगी। जहां समग्र आईडी और परिवार आईडी दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।