BHOPAL SAMACHAR - राजधानी में रातीबड़ चौराहे से कलेक्ट्रेट तक किसान न्याय यात्रा

Bhopal Samachar
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में आगामी 20 सितम्बर को आयोजित होने वाली किसान न्याय यात्रा के परिप्रेक्ष्य में राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली किसान न्याय यात्रा की तैयारियों और रणनीति पर आज जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में स्थानीय प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी और जिला पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई। 

नाराज किसानों की मांग

बैठक में निर्णय लिया गया कि राजधानी भोपाल में आयोजित किसान न्याय यात्रा 20 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से रातीबड़ चौराहे से प्रारंभ होगी जो नीलबढ़ चौराहे से सूरज नगर, भदभदा होते हुये कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। यात्रा में हजारों की संख्या में किसान, कांग्रेसजन टैक्टर, चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन से कांग्रेसजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किसानों के सोयाबीन की फसल का 6000 रूपये समर्थन मूल्य, धान के 3100 रूपये और गेहूं के 2700 रूपये समर्थन मूल्य की मांग सहित भाजपा राज में व्याप्त महिला अत्याचार, भारी भरकम बिजली बिल, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़, प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। 

बैठक में प्रदेश प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, यात्रा के प्रभारी रघु परमार, भोपाल जिला प्रभारी मनोज कपूर, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल, अरूण श्रीवास्तव, जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, रविन्द्र सिंह झूमरवाला, आशिफ जकी, जितेन्द्र सिंह बघेल, विष्णु विश्वकर्मा, जितेन्द्र पाल सिंह राजा, राजेन्द्र मंडलोई, अभिषेक शर्मा, प्रकाश चौकसे, सीताराम यादव, धर्मेन्द्र राय, रामस्वरूप यादव, रामराज तिवारी, अनीस गूड्डू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।  

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!