NEW Mutual Fund - 3 साल में डबल करेगा, क्योंकि जो सेक्टर बढ़ेगा उसी में इन्वेस्ट करेगा

क्या आप कोई ऐसा फंड मैनेजर नियुक्त करना पसंद करेंगे जो आपके पैसे को बाजार के एक दर्जन से ज्यादा सेक्टर में एक साथ इन्वेस्ट करने का इंतजाम करें। जिस सेक्टर में धंधा- मंदा पड़ा हो वहां से आपका पैसा निकाल ले और जो सेक्टर ग्रोथ कर रहा हो उसमें आपका पैसा डाल दे। ऐसा करने से आपको हमेशा हाई रिटर्न मिलेगा। ACF की मैनेजर्स का यही दवा है। आप इसमें मात्र ₹100 की EMI से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। 

Axis Consumption Fund NFO Last Date

Axis Mutual Fund द्वारा Axis Consumption Fund लॉन्च किया गया है। न्यू फंड ऑफर (NFO) 23 अगस्त 2024 से ओपन हो गया है। यानी अब अपन सब लोग Axis Consumption Fund में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। सब्सक्रिप्शन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 सितंबर 2024 है। यह एक Open ended theme based Equity Mutual Fund है और इसके तहत ऐसी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाएगा, जिन्हें भारत के तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजार से फायदा होने की उम्मीद है। 

Consumption Fund क्या होता है

इसके तहत एक साथ कई सेक्टर में इन्वेस्टमेंट किया जाता है और टू सेक्टर मुनाफे में चल रहा होता है उसमें इनवेस्टमेंट का प्रतिशत बढ़ा दिया जाता है। Axis Consumption Fund की थीम के दायरे में कुल मिलाकर 8 से ज्यादा सेक्टर और 70 बेसिक इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इस फंड के तहत FMCG, ऑटोमोबाइल और ऑटो कम्पोनेंट, प्रीमियम और इलेक्ट्रिक वेहिकल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, प्रीमियम इक्विपमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलिकॉम, ई-कॉमर्स, डिजिटल सर्विसेज, हेल्थ केयर और मेडिकल सर्विसेज, रियल एस्टेट और हाउसिंग सेक्टर में इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। सिर्फ बड़ी कंपनी नहीं बल्कि मध्यम दर्जे की कंपनी और छोटी कंपनियों में भी इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। 

ऐसा नहीं है कि अपने ₹100 दिए हैं तो 100 कंपनियों में एक-एक रुपए विभाजित कर दिया जाएगा, बल्कि फंड मैनेजर देखेगा की कौन सा सेक्टर फायदे में चल रहा है और उसे सेक्टर की कौन सी कंपनी सबसे अच्छा परफॉर्म कर रही है। ऐसी कंपनी में आपका तक इन्वेस्टमेंट प्रतिशत बढ़ा दिया जाएगा। कुछ पैसा ऐसी कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाएगा जहां पर ग्रोथ बहुत तेजी से नहीं होगी परंतु आपका इन्वेस्टमेंट सुरक्षित रहेगा। यानी ₹100 में से कुछ पैसा पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया जाएगा। कुछ पैसा तेजी से बढ़ती हुई कंपनियों में निवेश किया जाएगा और कुछ पैसा ऐसी कंपनियों में निवेश किया जाएगा, जिनके बारे में उम्मीद की जा रही है कि निकट भविष्य में काफी अच्छा कारोबार कर सकती है। 

Who are the Axis Consumption Fund managers

Axis Consumption Fund एक ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लान है जिसमें फंड मैनेजर का 100% एक्टिव रहना जरूरी है। इस फंड को हितेश दास लीड करेंगे। हितेश के पास फंड मैनेजमेंट का 12 साल का एक्सपीरियंस है। उन्हें सपोर्ट करने के लिए श्रेयांस देवालकर को अटैच किया गया है। श्रेयांश सन 2016 से Axis BlueChip Fund को मैनेज कर रहे हैं। 

Axis Consumption Fund किसके लिए सही और किसके लिए नहीं

एक्सिस एएमसी (Axis AMC) के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर आशीष गुप्ता ने इस फंड की थीम के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "भारत में उपभोग का तेजी से बदलता पैटर्न हमारे देश की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जैसे-जैसे हमारी जनसंख्या की आकांक्षाएं बढ़ रही हैं और खर्च करने की क्षमता में वृद्धि हो रही है, इस क्षेत्र की कंपनियां तेज ग्रोथ के विकास के लिए तैयार हो रही हैं। एक्सिस कंजम्प्शन फंड निवेशकों को इस उभरते हुए ट्रेंड में हिस्सा लेने का मौका देगा। फंड का लक्ष्य एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाकर इस डायनैमिक ग्रोथ का लाभ उठाना है। यह फंड उपभोग के मौजूदा ट्रेंड्स के साथ ही भविष्य के ग्रोथ फैक्टर्स का अनुमान लगाकर निवेशकों को भारत के आर्थिक परिवर्तन का लाभ दिलाने का काम करेगा। यह थीमैटिक एप्रोच देश की तरक्की के बुनियादी फैक्टर्स के साथ तालमेल बनाकर लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन अवसर प्रदान कर सकता है।

Axis Consumption Fund NFO की जरूरी बातें

  1. कैटेगरी: थीमैटिक
  2. बेंचमार्क: NIFTY India Consumption TRI
  3. इनवेस्टमेंट होराइजन: 5+ साल
  4. फंड मैनेजर: हितेश दास, श्रेयांस देवालकर, कृष्णा नारायण
  5. NFO ओपनिंग तारीख: 23 अगस्त 2024
  6. NFO क्लोजिंग तारीख: 6 सितंबर 2024
  7. मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट: 100 रुपये

Axis Consumption Fund Exit Load

एलॉटमेंट के 12 महीने के भीतर रिडीम/स्विच आउट करने पर: 10% इनवेस्टमेंट तक : कुछ नहीं (Nil), उससे ज्यादा निवेश पर : 1%, 
एलॉटमेंट के 12 महीने के बाद रिडीम/स्विच आउट करने पर: कुछ नहीं (Nil)  

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!