MPHC, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर ने आज दिनांक 06 अगस्त 2024 को महत्वपूर्ण नोटिस जारी कर आगामी 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। यह सूचना Registrar/सचिव मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अनिल कुमार द्वारा जारी की गई है।
MPHC NATIONAL LOK ADALAT INFORMATION
उल्लेखनीय है कि कार्यालय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर ने दिनांक 14 सितंबर 2024 द्वितीय शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, मोटर दुर्घटना से उद्भूत क्षतिपूर्ति हेतु विविध अपील, चेक अनादरण के प्रकरण, भरण -पोषण से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक विवाद प्रकरण, भू अर्जन संबंधी प्रकरण,रिट सिविल प्रकरण तथा कानून समझौता योग्य अन्य प्रकरण जो पूर्व से उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है, को समझौता के माध्यम से निराकरण किया जाने हेतु रखा जाएगा।
MPHC NATIONAL LOK ADALAT INSTRUCTIONS
अतः समस्त पक्षकारो एवं विद्वान अभिभाषकों को सूचित किया जाता है कि जिनके प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय मुख्य पीठ जबलपुर के समक्ष लंबित है, यदि वह अपने उपयुक्त प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से करना चाहते हैं तथा साथ ही ऐसे अधिवक्ता एवं पक्षकार जो अपना प्रकरण स्वेच्छा से वापस लेना चाहते हैं, वे यथाशीघ्र यथाशीघ्र प्रकरणों की सूची इस कार्यालय में अथवा कार्यालय ईमेल के माध्यम से भेजने का कष्ट करें ताकि कॉजलिस्ट प्रकाशित कराई जा सके। कार्यालय की ईमेल आई. डी.mphclsc@gmail.com है।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।