BHOPAL में शिवराज सिंह ने कहा मैं भी मध्य प्रदेश को मिस कर रहा हूं - MP NEWS

भारत के प्रधानमंत्री पद हेतु श्री नरेंद्र मोदी का विकल्प समझ जा रहे केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में अचानक अपना वाहन रोक कर उतर गए और आम रास्ते पर लोगों से गपशप की। यहां गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। शिवराज सिंह ने गरमा गरम चाय पी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं भी आप सबको (मध्य प्रदेश को) मिस कर रहा हूं। 

मैं उसे भूल जाऊं यह हो नहीं सकता, और तुम उसे भूल जाओ यह मैं होने नहीं दूंगा

मध्य प्रदेश के लोकप्रिय भाजपा नेता श्री शिवराज सिंह चौहान के दिल में यह दर्द हमेशा ताजा रहता है। जिस प्रकार से उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया। उनके नेतृत्व में चुनाव जीतने के बाद, उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। यहां तक की उनसे उनके उत्तराधिकारी के बारे में विचार विमर्श भी नहीं किया गया। यह घटना इतिहास के पन्नों में तो दर्ज है परंतु शिवराज सिंह चौहान इतिहास की किताब के पन्नों को हर बार पलटते रहते हैं। आज भी जब एक व्यक्ति ने ने कहा कि "मामा वी मिस यू" तो जवाब में श्री शिवराज सिंह ने भी कहा कि, 'मैं भी मिस कर रहा हूं'। इस संवाद में उस घटना का जिक्र नहीं है परंतु यह पूरा संवाद सिर्फ उस घटना पर आधारित है। 

वक्त का पूरा उपयोग और मौके का अधिकतम फायदा, शिवराज सिंह से सीखिए

महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल पहुंचे। राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरने के बाद शिवराज अपने आवास की ओर आ रहे थे। यहां पिछले तीन दिन से मौसम खराब है और लगातार बारिश हो रही है। रास्ते में रेतघाट के पास खडे़ लोगों ने जैसे ही शिवराज को देखा तो उन्हें हाथ हिलाकर अभिवादन किया। ऐसे मौसम में, देश के दूसरे केंद्रीय मंत्री या तो सड़क किनारे खड़ी जनता को देखते ही नहीं है या फिर कांच के अंदर से ही हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर लेते हैं परंतु वक्त का पूरा उपयोग और मौके का अधिकतम फायदा, शिवराज सिंह से सीखिए। वह ना केवल रुक गए बल्कि अपने वाहन से नीचे उतर गए।

रेतघाट पर शिवराज रुके और लोगों से मेल-मुलाकात की। इसी दौरान लोगों ने उनसे चाय पीने का अनुरोध किया तो उन्होंने "मामा टी स्टॉल" पर चाय पी। हल्की बारिश के बीच चाय की चुस्कियां लेने के बाद शिवराज पान खाने के लिए पान की दुकान पर पहुंचे। पान वाले ने शिवराज से पूछा कि कैसा पान लगाऊं तो उन्होंने कहा छालिया (सुपारी) डाल दो। पान खाने के बाद शिवराज जैसे ही पैसे देने लगे तो पान दुकानदार ने पैसे लेने से मना करते हुए कहा- पैसे रहने दीजिए। आप बडे़ भाई हैं सिर पर हाथ रख दीजिए। हालांकि जिद के बाद शिवराज ने पैसे दिए और कंधे पर हाथ रखा। इस दौरान शिवराज के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!