मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने टाइगर के घायल शावकों को बचाने स्पेशल रेस्क्यू ट्रेन चलवाई - MP NEWS

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जहां एक ओर गंभीर रूप से बीमार और घायल इंसानों की जान बचाने के लिए एयर एंबुलेंस चला रहे हैं तो दूसरी ओर जंगल में जानवरों की जान की रक्षा के लिए भी उतनी ही संवेदनशीलता से कम कर रहे हैं। सीहोर में ट्रेन की टक्कर से घायल हुए टाइगर के शावकों की जान बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने कोटवार से लेकर कमिश्नर तक सबको ड्यूटी पर लगा दिया। इससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने स्पेशल रेस्क्यू ट्रेन चलवाई और गंभीर रूप से घायल शावकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया। 

HIT AND RUN - जंगल में टाइगर के बच्चों को टक्कर मार कर ट्रेन फरार

उल्लेखनीय है कि सोमवार 15 जुलाई 2024 को सुबह करीब 6 बजे सीहोर जिले के बुदनी के मिडघाट रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन ने टाइगर के तीन बच्चों को टक्कर मार दी थी। ट्रैक पर खड़े हुए जानवरों को हटाने के लिए हॉर्न बजाया जा सकता था, परंतु टक्कर मारने वाली ट्रेन ने ऐसा कुछ नहीं किया। बाघिन के तीन शावक ट्रेन की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में एक शावक की मृत्यु हो गई। दो शावक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह स्पष्ट रूप से HIT AND RUN का मामला है। 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ

टक्कर मारने वाली ट्रेन के स्टाफ ने इस एक्सीडेंट की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी या नहीं दी, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है परंतु यह स्पष्ट हो गया की रेलवे की तरफ से घायल शावकों को रेस्क्यू करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जब यह सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल भोपाल से वन्य प्राणी चिकित्सकों की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया। दोनों घायल शावकों की स्थिति को देखते हुए वहां इलाज संभव नहीं था। दोनों को इलाज के लिए वन्य प्राणी चिकित्सालय भोपाल में तत्काल भर्ती कराना जरूरी था। घना जंगल होने के कारण एंबुलेंस के लिए कोई मार्ग नहीं था और एयर एंबुलेंस से भी रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं किया जा सकता था। 

मुख्यमंत्री के सचिवालय ने डीआरएम को कर्तव्य की याद दिलाए

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सचिवालय को निर्देश दिए कि वह रेलवे अधिकारियों से संपर्क स्थापित करें और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम करें। एक्सीडेंट ट्रेन से हुआ है इसलिए रेलवे की जिम्मेदारी है कि वह पटरी पर घायल पड़े हुए जानवर को उठाकर अस्पताल तक पहुंचाए। जब मुख्यमंत्री के सचिवालय की ओर से डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी उनके कर्तव्यों की याद दिलाई गई तब उन्होंने मंगलवार की सुबह एक डिब्बे की स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन ट्रेन घटनास्थल के लिए रवाना करने की अनुमति दी। 

मुख्यमंत्री ने कलेक्ट के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को रवाना किया

किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ ना हो और आवश्यकता होने पर तत्काल फैसले लिए जा सके इसलिए मुख्यमंत्री ने सीहोर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह को भोपाल से स्पेशल रेस्क्यू ट्रेन में रवाना किया। दोनों घायल शावकों को ट्रेन से भोपाल लाकर वन विहार के वन्य प्राणी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। दोनों घायल शावाकों का इलाज अभी चल रहा है। इस पूरी कार्रवाई में सीनियर डीओएम निरीश कुमार राजपूत, वन मंडल अधिकारी श्री मगन सिंह डाबर, एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल सहित राजस्व एवं वन विभाग की टीम उपस्थित रही। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!