GWALIOR NEWS - कलेक्ट्रेट में छुट्टी वाले दिन ज्ञापन लिए जाएंगे, पढ़िए कब कौन सा अधिकारी मिलेगा

भारतीय प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी एवं ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय में राजनैतिक, सामाजिक एवं अन्य संगठनों से ज्ञापन प्राप्त करने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। सोमवार से लेकर रविवार तक, छुट्टी के दिन भी ग्वालियर के कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन प्राप्त करने के लिए कम से कम एक अधिकारी उपस्थित रहेगा। ड्यूटी चार्ट इस प्रकार है 

ग्वालियर जिले के एसडीएम, नाम एवं कांटेक्ट नंबर

  1. सोमवार को एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री एस के त्रिपाठी (मोबा. 9425490269),
  2. मंगलवार को एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह (मोबा. 9425411601), 
  3. बुधवार को एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव (मोबा. 895940285), 
  4. गुरुवार को एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान (मोबा. 9425031860), 
  5. शुक्रवार को एसडीएम झांसी रोड़ श्री विनोद सिंह (मोबा. 9425338594), 
  6. शनिवार को संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेश कुमार बरहादिया (मोबा. 9926044085) 
  7. रविवार को डिप्टी कलेक्टर श्री नरेशचंद गुप्ता (मोबा. 7747005270) की ड्यूटी लगाई गई है। 

  • श्री एस के त्रिपाठी के लिंक अधिकारी श्री अतुल सिंह, 
  • श्री अतुल सिंह के लिंक अधिकारी श्री नरेन्द्र बाबू यादव, 
  • श्री नरेन्द्र बाबू यादव के लिंक अधिकारी श्री अशोक चौहान, 
  • श्री अशोक चौहान के लिंक अधिकारी श्री विनोद सिंह, 
  • श्री विनोद सिंह के लिंक अधिकारी श्री सुरेश कुमार बरहादिया, 
  • श्री सुरेश कुमार बरहादिया के लिंक अधिकारी श्री नरेशचंद गुप्ता, 
  • श्री नरेशचंद गुप्ता के लिंक अधिकारी श्री एस के त्रिपाठी, 

ड्यूटी ऑफिसर की अनुपस्थिति में लिक ऑफीसर ज्ञापन प्राप्त करेंगे और यदि लिक ऑफीसर भी अनुपस्थित है तो संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन (मोबा. 9425136071) और संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन (मोबा. 8770890895) को ज्ञापन लेने के लिये नियुक्त किया गया है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!