मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे ठेकेदार की एक बस ने नर्मदापुरम रोड पर स्थित दानिश नगर चौराहे पर बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक और तीन महिलाओं की मृत्यु हो गई। सभी लोग साप्ताहिक हाट बाजार से राशन खरीद कर घर जा रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शनों का कहना है कि बस की स्पीड काफी ज्यादा थी जबकि सड़क की हालत खराब है।
भोपाल के दानिश नगर चौराहे पर एक्सीडेंट, चार की मौत
राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया पुलिस थाना के थाना प्रभारी अमित सोनी ने जानकारी दी कि, ''रविवार रात एक बस रानी कमलापति स्टेशन से मजदूरों को छोड़ने सलैया जा रही थी। रात में दानिश नगर चौराहे पर तेज रफ्तार बस के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक और दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल महिला की एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
मृतकों की पहचान सीता लाहौरी, फूल सिंह और सरोज रानी के रूप में हुई है। चारों बाग मुगालिया के रहने वाले थे और रविवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दुर्घटना होने के सही कारणों की जांच करने का काम कर रही है।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।