BHOPAL में Google Maps बताएगा नजदीकी शराब की दुकान कहां है

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यदि आप शराब खरीदना चाहते हैं तो आपको जरा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। Google Maps पर पूछिए wine shop near me और Google Maps आपको आप सबसे नजदीकी शराब की दुकान का रास्ता बता देगा। बिल्कुल वैसे ही जैसे अस्पताल और डॉक्टर का पता बताता है। 

Google नहीं आबकारी विभाग जिम्मेदार

Google Maps पर इस सुविधा के लिए बुद्धिजीवी लोग Google की निंदा कर सकते हैं परंतु जिसमें गूगल की कोई गलती नहीं है। मध्य प्रदेश शासन के आबकारी विभाग द्वारा राजधानी भोपाल में स्थित शराब की दुकानों की जियो टैगिंग की जा रही है, ताकि लोगों को आसानी से शराब मिल सके, और उन्हें यह भी पता चल सके कि, कौन सी दुकान कितने बजे तक खुलता है। 

लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आबकारी अमले ने बुधवार से भोपाल जिले की सभी 87 शराब दुकानों की जियो टैगिंग का काम शुरू कर दिया है। पहले दिन डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आलोक खरे ने जिला सहायक आबकारी अधिकारी (एडीईओ) और अन्य अमले को जियो टैगिंग के बारे में ट्रेनिंग दी। इसके बाद यह अमला इन दुकानों की टैगिंग करने पहुंचा। पहले दिन एक दर्जन दुकानों की टैगिंग की गई। एक सप्ताह के दौरान सभी दुकानों की टैगिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारियों का लॉजिक पढ़िए

भोपाल शहर में शराब की टोटल 100 दुकान नहीं है लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इससे फील्ड स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त निगरानी रखी जा सकेगी। दुकानों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण कार्यों का सत्यापन भी हो सकेगा। इसके अलावा अवैध कार्यों में लिप्त लाइसेंसधारकों और विक्रेताओं की कार्य प्रणाली के विरुद्ध मौके पर ही कार्रवाई करने में भी आसानी रहेगी।

अधिकारियों के हिसाब से सब पॉजिटिव ही पॉजिटिव है

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके जरिए दो दुकानों के बीच की दूरी आसानी से पता चल जाएगी। परमिट के दौरान शराब की आवाजाही भी अधिकारी आसानी से देख सकेंगे। उनका कहना है, सख्ती के बावजूद कई लाइसेंसी ठेकेदार गड़बड़ी का प्रयास करते हैं। इस पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा। आबकारी अफसरों पर यह आरोप लगते रहते हैं कि शराब दुकानें धार्मिक स्थल और शैक्षणिक संस्थाओं के पास खोल दी गई है। जियो टैगिंग से आसपास की लोकेशन को देखा जाएगा। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!