MPNHM भर्ती विवाद - उम्मीदवारों को अचानक भर्ती से बाहर कर दिया, मिशन संचालक ने चुप्पी साधी

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से सरकारी सेवाओं में चयन और भर्ती परीक्षाओं को लेकर विवादों की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा मामला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का है। यहां स्टेट कंसलटेंट पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में चयनित उम्मीदवारों को अचानक अपात्र घोषित कर दिया गया। कोई कारण नहीं बताया गया। मिशन संचालक ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। मामला डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के पास पहुंच गया है। 

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान गड़बड़ी की गई

10 से अधिक अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से भेंट करके इसकी शिकायत की है। उन्होंने बताया है कि चयन होने के बाद निर्धारित दस्तावेज नहीं होने की बात कहकर उन्हें अपात्र कर दिया। उनकी जगह प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों को ले लिया। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि कौन से दस्तावेज कम थे। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि अलग पैनल बनाकर दस्तावेजों का फिर से सत्यापन कराया जाए। उप मुख्यमंत्री ने अपने स्टाफ के अधिकारियों को मामले का पता लगाने के लिए कहा है।

डिप्टी सीएम ने पूछा तो सिर्फ इतना बताया

चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्होंने पूरे दस्तावेज दिए थे। एनएचएम कार्यालय में दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के दौरान भी उन्हें यह नहीं बताया कि कौन से दस्तावेज कम हैं। उप मुख्यमंत्री कार्यालय से जब एनएचएम के अधिकारियों से अपात्र करने का कारण बताने के लिए कहा तो जानकारी दी गई। कुछ अभ्यर्थियों ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत भी जानकारी निकाली। इसमें सामने आया कि जो डिग्री, विशेषज्ञता या अनुभव अभ्यर्थियों से मांगा गया था वह होने के बाद भी उन्हें अपात्र कर दिया। उदाहरण के तौर पर प्रमाण पत्र में विशेषज्ञता एचआर (मानव संसाधन) लिखी होने के बाद भी यह कह दिया गया कि यह सही जगह अंकित नहीं है। 

19 उम्मीदवारों में से 16 को रिजेक्ट कर दिया

अभ्यर्थियों ने अपनी शिकायत में बताया कि 22 पदों के लिए 53 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 19 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की थी। इस सूची से मात्र तीन को ही पात्र बताया गया। चार अभ्यर्थियों का चयन प्रतीक्षा सूची से किया। इस संबंध में मिशन संचालक प्रियंका दास और प्रभारी संचालक केके रावत ने चुप्पी साध ली है। वह कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!