मध्यप्रदेश के सीधी में नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी को पकड़ने के लिए हेड कॉन्स्टेबल ने नदी में छलांग लगा दी। नदी में पानी नहीं था। हेड कॉन्स्टेबल का पैर गड्ढे में फंसने से टूट गया। अन्य पुलिसकर्मी उन्हें जिला अस्पताल ले गए। यहां से उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया। इधर, आरोपी भाग निकला। मामला शुक्रवार रात सूखा नदी का है।
थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा ने बताया 16 साल का नाबालिग 13 साल की लड़की को सूरत ले गया था। लड़की के पिता ने नाबालिग के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। पुलिस तीन माह से उसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार को जानकारी मिली कि नाबालिग सूखा नदी के पास आया है, पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस को देख वह भागने लगा।
पुलिस ने घेरा तो आरोपी ने नदी में छलांग लगा दी
हेड कॉन्स्टेबल मोतीलाल सिंह ने बताया, मैं अपने साथियों के साथ सूखा नदी के किनारे वीआईपी मार्ग पर आरोपी का पीछा कर रहा था। हमने उसे लगभग चारों तरफ से घेर ही लिया था। तभी आरोपी ने काफी उंचाई से सूखा नदी में छलांग लगा दी, आनन-फानन में मैं भी कूद गया, जिससे पैर टूट गया।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।