Eighteen Calories - The Healthy Food Cafe, Bhopal का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। उसके कारोबार पर इस अवधि में प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर की टीम ने एक शिकायत के बाद जांच की थी। टीम का कहना है कि किचिन में कॉकरोच ओर चूहों का मल पाया गया है।
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रेस को जारी की गई सूचना क्रमांक/616/001 विजय/अरुण शर्मा द्वारा बताया गया है कि, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, भोपाल ने विशाल फिटनेस प्लेनेट के पास प्रकाश तरूण पुष्कर तुलसीनगर स्थित रेस्टोरेंट Eighteen Calories द्वारा विक्रय किये गये अंकुरित अनाज में कीट (Cockroach) पाये जाने की शिकायत के पश्चात किये गये निरीक्षण में रेस्टोरेंट Eighteen Calories के किचिन क्षेत्र में बड़ी संख्या में कीट (Cockroach) तथा अनेक स्थानों पर चूहों का मल होना पाया गया।
रेस्टोरेंट में व्याप्त अव्यवस्थाओं तथा अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों को दृष्टिगत में खाद्य कारोबार कर्ता खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 में वर्णित खाद्य पंजीयन की शर्तों का पालन करने में असफल रहे हैं। प्रतिष्ठान का खाद्य पंजीयन क्रमांक - 21421010000690 लोक स्वास्थ्य के हित में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 31 के अन्तर्गत खाद्य पंजीयन निलंबन अवधि के दौरान प्रतिष्ठान से खाद्य कारोबार का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।