COLLEGE ADMISSIONS OPEN विमानन मंत्रालय के डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में, लास्ट डेट 21 जून

भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के अंतर्गत राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक डिग्री और स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए विंडो ओपन कर दी है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 21 जून 2024 घोषित की गई है। 

12वीं पास विद्यार्थियों के लिए वोकेशनल डिग्री कोर्स

MINISTRY OF CIVIL AVIATION, GOI के अंतर्गत संचालित Rajiv Gandhi National Aviation University, India [RGNAU], Amethi, Uttar Pradesh की ओर से एडमिशन ओपन किए गए हैं। किसी भी विषय में 12वीं पास विद्यार्थी, विमान सेवा और एयर कार्गो में स्नातक प्रबंधन अध्ययन (BMS) डिग्री कोर्स में आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है। यह 3 साल का डिग्री कोर्स है जिसमें से 2 साल क्लास रूम में ट्रेनिंग और तीसरे साल इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग होगी। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 21 जून घोषित की गई है। ONLINE REGISTRATION FOR BACHELOR OF MANAGEMENT STUDIES (BMS) - AVIATION & CARGO के बारे में अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर राजीव गांधी नेशनल एवियशन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का वह इंटरफेस डिस्प्ले होगा जहां पर कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। 

ग्रेजुएट डिग्री होल्डर्स के लिए प्रोफेशनल पीजी डिप्लोमा

सभी प्रकार की स्नातक डिग्री होल्डर आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। कोर्स का नाम एयरपोर्ट ऑपरेशन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PG DIPLOMA IN AIRPORT OPERATIONS) है। टोटल डेढ़ साल का डिप्लोमा कोर्स है। इसमें से एक साल जीएमआर हवाई अड्डों पर ट्रेनिंग और 6 महीने की इंटर्नशिप होगी। ONLINE REGISTRATION FOR PG DIPLOMA IN AIRPORT OPERATIONS के बारे में अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर राजीव गांधी नेशनल एवियशन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का वह इंटरफेस डिस्प्ले होगा जहां पर कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!