मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर ने गोपाल लोकसभा क्षेत्र की सीमा हासिल कर देने और ऐसे सभी लोगों को भोपाल लोकसभा क्षेत्र से बाहर निकाल देने के आदेश जारी कर दिए हैं जो भोपाल लोकसभा सीट के मतदाता नहीं है। इस आदेश के बाद भी यदि कोई बाहरी व्यक्ति भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सीमा में नजर आता है तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।
भोपाल में चुनाव प्रचार प्रतिबंध की तारीख घोषित
लोकसभा निर्वाचन - 2024 के दौरान भोपाल लोकसभा क्षेत्र में 07 मई 2024 को मतदान तिथि निर्धारित की गई है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व अर्थात 05 मई 2024 को सायं 06:00 बजे से मतदान समाप्ति के आगामी 24 घण्टे तक अर्थात 08 मई 2024 को सायं 06:00 बजे कुल 72 घण्टे तक किसी भी प्रकार से किया जाने वाला चुनाव प्रचार, रैली, ध्वनि विस्तारक यंत्र, नुक्कड़ सभाऐं एंव आमसभाऐं पूर्णतः प्रतिबंधित की गई हैं।
भोपाल लोकसभा क्षेत्र में कौन-कौन से इलाके आते हैं
उक्त चुनाव प्रचार प्रतिबंधित अवधि में राजनीतिक कार्यकर्ता, पार्टी कार्यकर्ता, जुलूस कार्यकर्ता, अभियान कार्यकर्ताओं आदि की उपस्थिति जो निर्वाचन क्षेत्र से बाहर से लाए गए हैं और जो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 149-बैरसिया, 150-भोपाल उत्तर, 151-नरेला, 152-भोपाल दक्षिण-पश्चिम, 153-भोपाल मध्य, 154-गोविन्दपुरा एवं 155-हुजूर के मतदाता नहीं हैं, उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित नहीं रहना चाहिए। ऐसे सभी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार अवधि समाप्त होने के तुरंत पश्चात् अर्थात 05 मई 2024 सायं 06.00 बजे तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्र को छोड दें ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन माहौल तैयार किया जा सके।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।