MP NEWS - इंदौर, उज्जैन और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर कई ट्रेन निरस्त, लिस्ट पढ़िए

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम-डॉ.अम्बेडकर नगर खंड के रौली- डॉ.अम्बेडकर नगर स्टेशन यार्ड के मध्य लाइन दोहरीकरण कार्य के तहत भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। 

इंदौर स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट शोर्ट ओरिजीनेट तथा इंदौर-डॉ.अम्बेडकर के मध्य निरस्त ट्रेनों की लिस्ट

1. गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा- डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस दिनांक 10.05.2024 से 26.05.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस दिनांक 11.05.2024 से 27.05.2024 तक।
2. गाडी क्रमांक 19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 11.05.2024 से 27.05.2024 तक एवं गाड़ी संख्‍या 19323 डॉ. अम्‍बेडकर नगर- भोपाल एक्‍सप्रेस दिनांक 11.05.2024 से 27.05.2024 तक।
3. गाड़ी संख्‍या 19306 कामाख्‍या-डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस दिनांक 12.05.2024 एवं 19.05.2024 को तथा गाड़ी संख्‍या 19305 डॉ. अम्‍बेडकर नगर- कामाख्‍या एक्‍सप्रेस दिनांक 16.05.2024 एवं 23.05.2024 को।
4. गाड़ी संख्‍या 19302 यशवंतपुर-डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस दिनांक 14.05.2024 एवं 21.05.2024 को तथा गाड़ी संख्‍या 19301 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-यशवंतपुर एक्‍सप्रेस दिनांक 12.05.2024, 19.05.2024 एवं 26.05.2024 को।
5. गाड़ी संख्‍या 12924 नागपुर-डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस दिनांक 15.05.2024 एवं 22.05.2024 को तथा गाड़ी संख्‍या 12923 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-नागपुर एक्‍सप्रेस दिनांक 14.05.2024 एवं 21.05.2024 को।

उज्जैन स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट शोर्ट ओरिजीनेट तथा उज्जैन-डॉ.अम्बेडकरके मध्य निरस्त ट्रेनों की लिस्ट

1. गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्‍सप्रेस दिनांक 10.05.2024 से 26.05.2024 तक तथा गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्‍सप्रेस दिनांक 11.05.2024 से 27.05.2024 तक।
2. गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 12.05.2024, 14.05.2024, 16.05.2024, 19.05.2024, 21.05.2024, 23.05.2024 एवं 26.05.2024 को तथा गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 13.05.2024,  15.05.2024, 17.05.2024, 20.05.2024, 22.05.2024, 24.05.2024 एवं 27.05.2024 को।

लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट शोर्ट ओरिजीनेट होगी तथा लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन-डॉ.अम्बेडकर के मध्य निरस्त ट्रेनों की लिस्ट

1. गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जं.-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2024 से 26.05.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 14115 डॉ.अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस दिनांक 11.05.2024 से 27.05.2024 तक।
2. गाड़ी संख्या 09344 पटना से डॉ. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.05.2024, 17.05.2024 एवं 24.05.2024 को तथा गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.05.2024 एवं 23.05.2024 को।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!