भोपाल और झांसी से शिर्डी और पुणे के लिए नई समर स्पेशल ट्रेन, कंफर्म रिजर्वेशन - MP NEWS

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उत्तर प्रदेश के शहर झांसी सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों से शिर्डी और पुणे के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है। उल्लेखनीय के मध्य प्रदेश के शिवपुरी, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना जिले के यात्री झांसी रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा करते हैं। 

वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-पुणे समर स्पेशल ट्रेन 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 01924 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-पुणे समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.04.2024 से 29.06.2024 (प्रत्येक शनिवार) को वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन से 12.50 बजे प्रस्थान कर, 15.18 बजे बीना, 16.20 बजे विदिशा, 17.15 बजे भोपाल,18.43 बजे नर्मदापुरम,19.15 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन(रविवार) को 11.35 बजे पुणे पहुँचेगी। 

पुणे-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी समर स्पेशल ट्रेन 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01923 पुणे-वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.04.2024 से 30.06.2024 (प्रत्येक रविवार) को पुणे स्टेशन से 16.00 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन(सोमवार) को 05.05 बजे इटारसी, 05.25 बजे नर्मदापुरम, 07.40 बजे भोपाल,08.40 बजे विदिशा, 10.33 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 13.00 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन पहुँचेगी।

इन स्टेशनों के बीच मिलेगा रिजर्वेशन

वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी से प्रारंभ होने वाली यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना, विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, अंकाई, कोपरगाँव और अहमदनगर स्टेशनों पर रुकते हुए पुणे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

यह जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल की जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है। रेलवे की व्यवस्था में कभी भी परिवर्तन हो जाता है इसलिए, यात्रीगण कृपया समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा/एनटीईएस/139/रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !