मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से संबद्ध सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 5 और कक्षा 8 बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो गया है और इस राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
MP Board 5th 8th Result 2024 DOWNLOAD
राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है परंतु राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों ने अपने मित्र पत्रकारों को बताया है कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट दिनांक 23 अप्रैल 2024, मंगलवार को जारी किया जाएगा। यह रिजल्ट राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की अधिकृत वेबसाइट rskmp.in पर जारी किया जाएगा। यह वेबसाइट पब्लिक के लिए नहीं है। इसे प्राधिकृत अधिकारियों एवं स्कूल संचालकों द्वारा ही Login किया जा सकता है। इसके अलावा कोई भी दूसरी अधिकृत वेबसाइट नहीं है। यानी परीक्षार्थी स्वयं अपना रिजल्ट डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
विशेष नोट:- मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा 5th-8th RESULT DOWNLOAD करने के लिए, राज्य शिक्षा केंद्र की अधिकृत लिंक जारी कर दी गई है। कृपया यहां क्लिक करके लिंक प्राप्त करें। कुछ शरारती तत्वों ने रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लिंक वायरल कर रहे हैं। कृपया ऐसी किसी भी लिंक का उपयोग न करें।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।