INDORE में कांग्रेस का सबसे पावरफुल बम ब्लास्ट, कैलाश की कार में राहुल गांधी की कांति - NEWS

यह समाचार केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत की सुर्खियां बनने जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में जिस नेता को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित करके इंदौर का चुनाव जीतने के लिए भेजा था, वह अक्षय कांति बम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं और कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। 

INDORE NEWS - अक्षय ने कैलाश और रमेश के साथ जाकर कलेक्टर से कहा मुझे चुनाव नहीं लड़ना

उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर जाकर नामांकन वापस ले लिया। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। मंत्री विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का भाजपा में स्वागत है। 

सूरत की तरह इंदौर में निर्विरोध निर्वाचन की रणनीति

सूत्रों के अनुसार मंत्री विजयवर्गीय ने हाईकमान को भरोसे में लेकर यह प्लान को होटल में बनाया। प्रत्याशी अक्षय ने नामवापसी पर अनहोनी की आशंका जताई। कहा कि कांग्रेसी बवाल कर देंगे। इस पर विधायक मेंदोला की भी एंट्री कराई गई। फॉर्म वापस उठवाने भी मेंदाेला के साथ भेजा, खुद भी बाहर डटे रहे।

खबर है कि भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी और अक्षय बम के अलावा अब 21 और उम्मीदवार मैदान में है। जो अलग-अलग पाटी के या निर्दलीय हैं। भाजपा का प्लान है कि सूरत की तरह अब बाकी के उम्मीदवारों की भी नामवापसी कराकर पूरा मैदान खाली कर दिया जाए और पूरे देश में एक बार फिर सूरत की तरह राजनीतिक माहौल दिया जाए।

इंदौर लोकसभा चुनाव में बचे 21 उम्मीदवार 

रमानंद तोलानी (निर्दलीय) अजीत सिंह पिता निहाल सिंह (कम्युनिस्ट) लविश खंडेलवाल (निर्दलीय) रवि सिरवैया (निर्दलीय) नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी) लीलाधर चौहान (इंडियन नेशनल कांग्रेस एवं निर्दलीय) धर्मेंद्र सिंह झाला (भूतपूर्व वायु सैनिक) (निर्दलीय) संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी) बसंत गेहलोत (जनसंघ पार्टी) नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी) सुनील कुमार अहिरवार (निर्दलीय) अयाज अली (निर्दलीय) पवन कुमार (अखिल भारतीय परिवार पार्टी) अभय कुमार जैन (निर्दलीय) मुदित चौरसिया (निर्दलीय) भावना संगेलिया (जनता कांग्रेस) दिलीप ठक्कर (निर्दलीय) अर्जुन सीताराम (बहुजन मुक्ति पार्टी) संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी) अंकित गुप्ता (निर्दलीय) विजय इंगले (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) मोती सिंह छतर सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस) रविन्द्र लोखण्डे (निर्दलीय) सुनील तिवारी (निर्दलीय) पंकज रमेश (निर्दलीय) जयदेव परमार (निर्दलीय) ( इनके अलावा भाजपा के प्रत्याशी शंकर लालवानी है)

अक्षय की पुरानी फाइल ओपन हो गई थी

बता दें कि इस राजनीतिक उठापटक के बीच अक्षय कांति बम पर पहले से ही 3 अलग-अलग केस चल रहे हैं। चुनाव के बीच उनके खिलाफ 17 साल पुराना मामला फिर चर्चा में आया, जिसमें उनके खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) बढ़ गई थी।​​​​​​​

परिवार की संपत्ति कुल मिलाकर 78 करोड़ के करीब

अक्षय की व्यक्तिगत रूप से चल संपत्ति साढ़े 8 करोड़ रुपए की है। इनमें शेयर आदि भी शामिल है। अचल संपत्ति में जमीनें हैं, जिनकी बाजार कीमत 47 करोड़ रुपए है। साढ़े 6 करोड़ रुपए की विरासत भी है। अक्षय के नाम पर 56 करोड़ रुपए जबकि पत्नी व बच्चों के नाम पर लगभग 22 करोड़ रुपए की संपत्ति है। कुल संपत्ति 78 करोड़ रुपए के आसपास है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!