INDORE-BHOPAL से प्रयागराज, पटना के लिए नई वीकली समर स्पेशल ट्रेन - RAIL SAMACHAR

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा एवं सतना जिलों के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। उपरोक्त सभी स्टेशनों के अलावा मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर एवं पटना के लिए 18 अप्रैल से वीकली समर स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। 

डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रति गुरुवार को डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से 18.30 बजे प्रस्थान कर, 22.48 बजे संत हिरदाराम नगर ,23.30 बजे विदिशा, अगले दिन शुक्रवार को  01.30 बजे बीना स्टेशन और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 18.30 बजे पटना स्टेशन पहुँचेगी।

पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.04.2024 से 28.06.2024 तक शुक्रवार को पटना स्टेशन से 21.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शनिवार को 16.00 बजे बीना , 17.08 बजे विदिशा , 19.03 बजे संत हिरदाराम नगर और 23.55 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 02 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी ,06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 वातानुकूलित पेंट्रीकार एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। 

डिस्क्लेमर - यह जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है। रेलवे का भी अपनी व्यवस्था में परिवर्तन कर देता है इसलिए यात्रीगण कृपया समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा/एनटीईएस/139/रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

विनम्र निवेदन: 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!