Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal द्वारा "परीक्षा तत्काल" का टैग लगाकर कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षा तो करवा ली गई। परीक्षार्थियों को 1 मिनट देरी से आने पर भी प्रवेश नहीं दिया गया परंतु वही माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल निर्धारित समय सारणी के अनुसार रिजल्ट तैयार नहीं कर पा रहा है। आधा अप्रैल बीत गया मूल्यांकन का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कब खत्म होगा
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के सूत्रों का कहना है कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षा में टोटल लगभग 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम निरंतर जारी है। लोकसभा चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी के कारण मूल्यांकन का काम प्रभावित हुआ है। कुछ गड़बड़ी इंटरनल सिस्टम में भी थी। अभी तक 99% उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हो चुकी है। अनुमान है कि 15 अप्रैल तक सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो जाएगी। दैनिक भास्कर के सूत्र ने बताया है कि वैल्यूएशन का काम पूरा हो चुका है और रिजल्ट बनाया जा रहा है, परंतु रिजल्ट की कंफर्म डेट अब तक किसी भी पत्रकार के सूत्र ने नहीं बताई है।
दसवीं हाई स्कूल और 12वीं हाई सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट कब जारी करोगे
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भोपाल की हेल्पलाइन पर सिर्फ एक ही सवाल पूछा जा रहा है। 10वीं हाई स्कूल और 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट कब जारी करोगे। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मूल्यांकन का काम खत्म होते ही रिजल्ट तैयार होने में 10 दिन का समय लगेगा। यदि 15 अप्रैल को मूल्यांकन का काम खत्म हुआ तो 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी हो जाएगा। बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि इस बार 10th हाई स्कूल और 12th हायर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट एक साथ घोषित कर दिया जाएगा।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।