Google Photos - सेल्फी और शौकिया फोटोग्राफी वालों के लिए गुड न्यूज़, AI अपग्रेड

दुनिया भर के ऐसे नागरिक जो सेल्फी अथवा शौकिया तौर पर फोटोग्राफी करते हैं। उनके लिए बड़े काम की खबर है। Google Photos ने AI अपग्रेड किया है। आज से पहले तक जो सुविधाएं केवल PAID ग्राहकों तक सीमित थी उन्हें अब सबके लिए फ्री कर दिया गया है। इसमें AI मैजिक एडिटर भी शामिल है। अब फोटो एडिटिंग के लिए आपको कोई नई मोबाइल एप्लीकेशन अथवा सॉफ्टवेयर का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। आपकी सेवा में Google Photos हाजिर है।

Google Photos AI Editor के फीचर

बुधवार दिनांक 10 अप्रैल 2024 को इसकी घोषणा की गई है। AI मैजिक एडिटर के अलावा :-
  • Google  Magic Eraser - सभी ग्राहकों को फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी मदद से आप किसी भी फोटोग्राफ में किसी भी ऐसी चीज अथवा व्यक्ति को हटा सकते हैं, जिसे आप उसे फोटो में देखना नहीं चाहते। 
  • Photo Unblur - धुंधली तस्वीरों (blurry photos) को क्लियर करने के लिए उपलब्ध है जो मशीन लर्निंग का उपयोग करके आपके फोटोग्राफ को रिपेयर कर देता है। 
  • Portrait Light - आपके फोटोग्राफर लाइट के सोर्स को बदलने का काम करता है। 
  • ग्रे आसमान को नीला कर सकते हैं। 
  • आसमान को साफ अथवा साफ आसमान में बदल भर सकते हैं। 
  • फोटो में यदि कोई जगह खाली है तो उसे स्थान को किसी भी वस्तु या व्यक्ति से भर सकते हैं।

Google Photos AI Editor किस डिवाइस पर काम करेगा

Google की ओर से बताया गया है कि यह सुविधा दिनांक 15 में से शुरू होगी और सभी उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है। Google Photos AI Editor का उपयोग करने के लिए आपकी डिवाइस कम से कम 3GB रैम के साथ Chromebook Plus, ChromeOS संस्करण 118+, ndroid 8.0 या इससे अधिक या iOS 15 या इसे अपडेट होना चाहिए। 

Google Photos AI Editor क्या-क्या मिलेगा

टूल सभी Google फ़ोटो उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे, किसी Google One सदस्यता की आवश्यकता नहीं है। उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के पूर्ण सेट में मैजिक इरेज़र, फोटो अनब्लर, स्काई सुझाव, कलर पॉप, फोटो और वीडियो के लिए एचडीआर प्रभाव, पोर्ट्रेट ब्लर, पोर्ट्रेट लाइट (साथ ही टूल में ऐड लाइट/बैलेंस लाइट फीचर्स), सिनेमैटिक फोटोज, कोलाज एडिटर में स्टाइल्स और वीडियो इफेक्ट्स शामिल हैं। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!