Google के नए फैसले से आपके Android स्मार्टफोन में क्या बदल जाएगा, यहां पढ़िए

दुनिया भर के Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। गूगल एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है इसके तहत एंड्राइड, गूगल क्रोम और गूगल हार्डवेयर डिविजन तीनों को मिलाकर एक नया डिपार्टमेंट बनाया जा रहा है। इस नए डिपार्टमेंट को गूगल हार्डवेयर डिवीजन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Rick Osterloh लीड करेंगे और एंड्रॉयड स्मार्टफोन और गूगल क्रोम के प्रमुख Hiroshi Lockheimer को उनके डिपार्टमेंट से बाहर निकाल दिया गया है। वह किसी और प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में एंड्रॉयड स्मार्टफोन की किस्मत बदल रही है। यह अच्छी भी हो सकती है और...। 

CEO सुंदर पिचाई ने बताया, उनके फैसले का क्या असर होगा

गूगल के सीईओ श्री सुंदर पिचाई ने अपने एक Blog के माध्यम से यह जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि इसके कारण Android और Chrome का इकोसिस्टम मजबूत होगा और परेशानियां कम हो जाएंगे। इसके अलावा इंटरनल डिसीजन लेने में देर नहीं लगेगी और हम एंड्राइड एवं क्रम के अंदर इनोवेशन की गति को तेज कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि गूगल का यह फैसला उसके AI - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अभियान का एक हिस्सा है। श्री सुंदर पिचाई ने एक बड़ी पोस्ट लिखी है जिसका शीर्षक है "Building for our AI future" उपरोक्त जानकारी उसी से प्राप्त की गई है। 

Android स्मार्टफोन में क्या बदल जाएगा

अब अपन अपने मतलब की बात करते हैं। अपने स्मार्टफोन में क्या बदल जाएगा। यहां ध्यान देना होगा कि जब भी किसी प्रोजेक्ट का लीडर बदलता है तो उसे प्रोजेक्ट में काफी कुछ बदल जाता है। सुंदर पिचाई के पहले वाले गूगल के CEO अपना ब्राउज़र नहीं बनना चाहते थे। उन्होंने पावर में रहते कभी भी गूगल के अपने ब्राउज़र वाले प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ने दिया परंतु सुंदर पिचाई ने Google Chrome बनाया और फिर Google Chrome की सफलता ने सुंदर पिचाई को Google का CEO बनाया। 

कहने का मतलब है कि जब लीडर बदलता है तो बहुत कुछ बदल जाता है। आपके और हमारे हाथ में जो एंड्रॉयड फोन है वह Hiroshi Lockheimer के डिसीजंस का नतीजा है, लेकिन आज के बाद Rick Osterloh, एंड्रॉयड के भाग्य विधाता हैं। पिचाई ने कहा है कि डिसीजन तेजी से लिए जाएंगे, इनोवेशन किए जाएंगे और यह सब कुछ GOOGLE के AI अभियान का हिस्सा है। यानी पक्का है कि स्मार्टफोन में काफी कुछ बदल जाएगा। या फिर एंड्राइड पूरा का पूरा बदल जाएगा। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!