भारत में लोकसभा चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी ही छुट्टी मिल रही है। सरकारी कैलेंडर में दिनांक 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक लगातार छुट्टी दर्ज है। इसके बीच में केवल दो दिन ऐसे हैं, जिन्हें वर्किंग डे बताया गया है, परंतु सब जानते हैं कि चुनाव के समय जबकि आचार संहिता के नाम पर सारे काम रोक दिए गए हैं। ज्यादातर कर्मचारी छुट्टी का आनंद उठाएंगे।
अप्रैल के महीने में लगातार कितनी छुट्टी
- 6 अप्रैल को शनिवार,
- 7 अप्रैल को रविवार,
- 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा,
- 10 अप्रैल को चैती चांद,
- 11 अप्रैल को ईद उल फितर,
- 13 अप्रैल को शनिवार,
- 14 अप्रैल को रविवार,
उपरोक्त तारीखों में केवल 8 अप्रैल और 12 अप्रैल को सरकारी छुट्टी घोषित नहीं की गई है, लेकिन सब जानते हैं कि सरकारी कर्मचारी म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग पर काम करते हैं। सरकारी अधिकारी भी काफी व्यावहारिक होते हैं। इसलिए जो कर्मचारी आठ और 12 अप्रैल की छुट्टी बनाना चाहते हैं, वह हर हाल में मना लेंगे।
🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।