BHOPAL से माँ बेल्हादेवी धाम via कानपुर, लखनऊ, अमेठी नई स्पेशल ट्रेन में कंफर्म रिजर्वेशन

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन जाने और वापस आने के लिए नई समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन रानी कमलापति से प्रारंभ होगी और कानपुर, लखनऊ, अमेठी सहित कई स्टेशनों पर रुकते हुए प्रतापगढ़ पहुंचेगी।

रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.04.2024 से 24.06.2024 (प्रत्येक सोमवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 09.20 बजे प्रस्थान कर, 09.35 बजे भोपाल, 10.20 बजे विदिशा, 11.55 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.45 बजे माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पहुँचेगी। 

माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.04.2024 से 25.06.2024 (प्रत्येक मंगलवार) को माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन स्टेशन से 01.05 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 13.20 बजे बीना, 14.25 बजे विदिशा, 15.10 बजे भोपाल और 15.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

कितने स्टेशनों पर रुकेगी, किस श्रेणी का रिजर्वेशन मिलेगा

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में  भोपाल, विदिशा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, ओरई, भीमसेन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, राय बरेली और अमेठी स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 एसएलआरडी और 01 जनरेटरकार सहित कुल 16 डिब्बे रहेंगे। यानी स्लीपर क्लास नहीं है। सिर्फ AC3 का रिजर्वेशन मिलेगा। 

यह जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल ऑफिस की जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है। रेल प्रशासन अपनी व्यवस्था में कभी भी परिवर्तन कर देता है इसलिए यात्रीगण कृपया समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा/एनटीईएस/139/रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!