MP WEATHER FORECAST - छिंदवाड़ा सहित 4 जिलों में भारी आंधी और बारिश होगी

अंध महासागर में उठे तूफान से पैदा हुए बादल के कैस्पियन सागर से नमी लेकर विशाल हिमालय पर्वत को पार करते हुए मध्य प्रदेश के आसमान में छा गए हैं और पिछले 48 घंटे में कई इलाकों में आंधी बारिश के समाचार मिले हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार छिंदवाड़ा सहित मध्य प्रदेश के चार जिलों भारी आंधी और बारिश होने की संभावना है। इसलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी आंधी और उसके साथ बारिश होने की संभावना है। उपरोक्त चारों जिलों के आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। इसके कारण किसी भी स्थान पर बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करके नागरिकों को सावधान रहने के लिए कहा है। यदि आसमान में कोई असामान्य घटनाक्रम होता है तो कृपया अपने जीवन की रक्षा हेतु कदम उठाए। किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लें। 

मध्य प्रदेश के कितने जिलों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस 

भारत मौसम विज्ञान विभाग से जारी अलर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के सागर, टीकमगढ़, जबलपुर, दमोह, भोपाल, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, बैतूल, नर्मदापुरम, कटनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, नरसिंहपुर, मंडला, सीधी, उमरिया, बालाघाट, राजगढ़, सीहोर, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, स्तलाम, देवास, शाजापुर, सागर, टीकमगढ़, गुना, अलीराजपुर, उज्जैन, बुरहानपुर, बैतूल, खंडवा, और शिवपुरी जिलों क्या आसमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस दिखाई दे रहा है। 

मौसम विभाग के सेटेलाइट द्वारा शनिवार 30 मार्च को सिवनी, छिंदवाड़ा, दमोह, कटनी, निवाड़ी, सीधी, अनूपपुर, सिंगरौली, रायसेन और बैतूल जिलों में धूल भरी आंधी देखी गई। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !