Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हाई सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों को दी जाने वाली व्यय राशि में परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद 37.5% की वृद्धि की गई है। इसके लिए फंड रिलीज कर दिया गया है और डिस्ट्रीब्यूशन के आदेश भी जारी हो गए हैं।
नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा प्राचार्य समन्वयक संस्था मध्य प्रदेश के नाम जारी सर्कुलर में बताया गया है कि, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2024 हेतु परीक्षा केन्द्रों को केन्द्र व्यय प्रति छात्र ₹80/- के मान से प्रेषित की गई थी। मण्डल आदेश क्रमांक / 3387-3388/परीक्षा समन्वय, भोपाल दिनांक 17.02.2024 द्वारा प्रति छात्र ₹30/-केन्द्र व्यय राशि में वृद्धि की गई है। वृद्धि की गई राशि आपको प्रेषित की गई है, कृपया समस्त केन्द्राध्यक्ष को राशि वितरित करना सुनिश्चित करें।