Stock market - ₹110 से ₹1.10 तक गिरा यह शेयर फिर उड़ रहा है, पढ़िए कितनी दिग्गज कंपनियों ने इन्वेस्ट किया है

Quadrant Televentures Ltd BOM: 511116, यह नाम आपने शायद सुना होगा। जब शेयर बाजार में जोखिम की बात की जाती है तो कभी-कभी इस कंपनी की भी कहानी सुनाई जाती है। इस कहानी में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यदि आपको पढ़ना पसंद है तो कृपया पढ़ते रहिए और यदि फायदा उठाना चाहते हैं तो कृपया स्टडी कीजिए। अपने फाइनेंशियल एडवाइजर को इसके बारे में बताइए और उससे पूछिए। क्या इस कंपनी में इन्वेस्ट करने का यह सही समय है।

Quadrant Televentures Story in Hindi

  • Quadrant Televentures Limited कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग दिनांक 14 जुलाई 1995 को 63 रुपए में हुई थी। 
  • 5 अगस्त 1999 में इस शेयर बाजार की कीमत ₹3.50 रह गई थी। 
  • दूसरी कंपनियां चार्ट पर कैंडल बनाती हैं परंतु इस कंपनी ने कुतुब मीनार बनाई। 
  • 3 मार्च 2000 को 110 रुपए पर पहुंचा और 3 अप्रैल 2001 के आसपास ₹10 तक नीचे आ गया। 
  • इसके बाद कभी उठा कभी गिरा। मतलब निवेशकों को कभी लाखों का फायदा और कभी लाखों का नुकसान हुआ।
  • पिछले 1 साल में एक दिन ऐसा आया जब यह शेयर धूल चाट रहा था। कीमत मात्र 75 पैसे रह गई थी, लेकिन अब एक बार फिर ऊपर की तरफ बढ़ रहा है। कैंडल बनाएगी या हाई राइज मल्टी स्टोरी यह तो आने वाला वक्त बताएगा परंतु फिलहाल ऐसा बहुत कुछ है जो कहता है कि इस कंपनी के बारे में स्टडी करना चाहिए। 

सबसे आकर्षक है शेयरहोल्डिंग पैटर्न 

  • दिसंबर 2023 तक क्वाड्रेट टेलीकॉम लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51.32 फीसदी की थी। 
  • पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 48.68 फीसदी हिस्सेदारी थी। 
  • प्रमोटर्स में क्वाड्रेट एंटरप्राइजेज लिमिटेड, निप्पॉन इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस और टेककेयर इंडिया शामिल हैं।
  • LIC यानी भारतीय जीवन बीमा निगम के पास इस कंपनी के  10,76,2205 शेयर हैं। 
  • कोटक महिंद्रा बैंक ने भी 1,16,98,980 शेयर खरीद रखे हैं। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !