ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपने सब्सक्राइबर्स को सलाह दी है कि, यदि वह सुरक्षित इन्वेस्टमेंट करना पसंद करते हैं तो उन्हें उन पांच कंपनियों में अपना पैसा लगाना चाहिए जिनका प्रदर्शन पिछले सालों में काफी अच्छा है। मोतीलाल ओसवाल ने पांच कंपनियों के नाम बताए हैं। इसके साथ टारगेट प्राइस भी बताया है। मोतीलाल ओसवाल का पूर्वानुमान है क्या अगले 1 साल में यह कंपनियां 19% से लेकर 30% तक का रिटर्न दें दे सकती हैं।
Cello World share forecast by Motilal Oswal
Cello World का टारगेट 1100 रुपए बताया है। फिलहाल 850 रुपए के आसपास चल रहा है। यानी अगले 1 साल में इस कंपनी के शेयर्स से 30% रिटर्न मिल सकता है। आज की स्थिति में कंपनी का 52-हफ़्तों में सबसे ज़्यादा 920.00 और 52-हफ़्तों में सबसे कम 748.55 है। स्टॉक मार्केट में CELLO नई कंपनी है। दिनांक 10 नवंबर 2023 को यह कंपनी 789.60 INR पर शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। तब से अब तक 7.90% रिटर्न दिया है।
L&T Finance Holdings share forecast by Motilal Oswal
एल&टी फाइनेंस होल्डिंग्स का टारगेट ₹200 बताया है। फिलहाल यह स्टॉप ₹170 के आसपास चल रहा है। यानी 1 साल में लगभग 19% रिटर्न मिलने की संभावना है। यह कंपनी 12 अगस्त 2011 से स्टॉक मार्केट में है। अपने इन्वेस्टर्स को अब तक 259.29% रिटर्न दे चुकी है। पिछले 5 साल में लगभग 27 प्रतिशत लेकिन पिछले 1 साल में लगभग 87% रिटर्न दिया है।
SBI share forecast by Motilal Oswal
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के लिए ₹860 का टारगेट फिक्स किया गया है। फिलहाल यह स्टॉक 755 रुपए के आसपास चल रहा है। यानी अगले 1 साल में लगभग 14% रिटर्न देने की संभावना है। यह कंपनी दिनांक 1 जनवरी 1999 से स्टॉक मार्केट में है। तब से लेकर अब तक 4,890.06% रिटर्न दे चुकी है। पिछले 5 साल में 167.78% और पिछले 1 साल में लगभग 42% रिटर्न दिया है।
Lemon Tree Hotels share forecast by Motilal Oswal
₹170 का टारगेट दिया है। फिलहाल यह स्टॉप 140 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। यानी अगले 1 साल में 21% रिटर्न मिलने की संभावना है। यह कंपनी 13 अप्रैल 2018 से स्टॉक मार्केट में है। तब से लेकर अब तक 106.94% रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में 63% और पिछले 1 साल में 78% रिटर्न दिया है। जून 2020 के बाद से कंपनी का स्टॉक एक समान गति से ऊपर की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए यह बड़ा अच्छा संकेत होता है।
Godrej Properties share forecast by Motilal Oswal
2855 रुपए का टारगेट दिया गया है। फिलहाल यह स्टॉक 2400 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। यानी अगले 1 साल में लगभग 19 प्रतिशत रिटर्न की संभावना है। यह कंपनी 8 जनवरी 2010 से स्टॉक मार्केट में है। तब से लेकर अब तक 896.35% रिटर्न दे चुकी है। पिछले 5 साल में 241 प्रतिशत और पिछले 1 साल में 113 प्रतिशत रिटर्न दे चुकी है।
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।