MPESB NEWS - समूह 5 स्टाफ नर्स एवं अन्य के संयुक्त भर्ती परीक्षा का रिजल्ट यहां देखें

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा समूह-5 के अन्तर्गत स्टॉफ नर्स, महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (ANM), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्ती व बैकलॉग-सीधी भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अधिकृत वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा इस समाचार में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं। 

HOW TO GET FINAL RESULT FROM MPESB WEBISTE 

✔ सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशल वेबसाइट esb mp gov in ओपन करें। 
✔ होम पेज पर नवीन सूचनाओं के लिए एक पॉप अप ओपन होगा। 
✔ पॉप अप में 'परिणाम - समूह-5 स्टाफ नर्स , सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा - 2023' लिंक पर क्लिक करें। 
✔ क्लिक करते ही आप रिजल्ट वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।

यदि पॉप अप ओपन नहीं होता तो 

- ऑफिशल वेबसाइट पर सबसे ऊपर ग्रे स्ट्रिप में RESULT/ परिणाम ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- यहां ENTRANCE TEST के नीचे RECRUITMENT TEST की टेबल में Group-5 Staff Nurse, Sahayak Pashu chikitsaka Kshetra Adhikari and Other Post Combined Recruitment Test - 2023 Result लिंक पर क्लिक करें। 
- आप डायरेक्ट रिजल्ट वाले पेज पर पहुंच जाएंगे। 

Group-5 Staff Nurse, Sahayak Pashu chikitsaka Kshetra Adhikari and Other Post Combined Recruitment Test - 2023 Result direct link DOWNLOAD

  • डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें। 
  • आप डायरेक्ट रिजल्ट वाले पेज पर पहुंच जाएंगे। 
  • अपना एप्लीकेशन नंबर अथवा रोल नंबर दर्ज करें।
  • डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। 
  • First 2 Letters of Mother Name+Last 4 digit of Your Aadhar No.
  • कैप्चर क्वेश्चन का आंसर भरें। 
  • सर्च बटन पर क्लिक करें। 
  • आपका रिजल्ट आपके सामने है। 

केवियट की सूचना

"सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा समूह 5 के अंर्तगत स्टॉफ नर्स महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता ए.एन.एम. सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व अन्य समकक्ष भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन हेतु दिनांक 15.02.2023 को विज्ञापन कमांक 53/2023 प्रकाशित किया गया था। उक्तं परीक्षा हेतु जारी पूर्व विज्ञापन, विभागों / कार्यालयों से प्राप्त पुनरीक्षित आरक्षण तालिका को समाहित कर जारी शुद्धि पत्र कमांक MPESB/प-1/508/2024 दिनांक 01.02.2024 एवं तदानुसार घोषित किये जाने वाले परिणाम के संबंध में मण्डल द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर खंडपीठ इंदौर एवं ग्वालियर म.प्र.के समक्ष केवियट दायर की जा रही है। यदि किसी अन्य द्वारा उक्त संबंध में माननीय न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की जाती है, तो उसकी एक प्रति बोर्ड के अधिवक्ता (1) श्री राहुल दिवाकर अधिवक्ता-751 अग्रवाल कालोनी, जबलपुर (2) श्री कौस्तुभ पाठक अधिवक्ता-102 बी ब्लॉक प्रकृति कार्पोरेट 18/2 वाय.एन. रोड, इंदौर एवं (3) श्री विवके खेडकर, अधिवक्ता - विंच्योरकर की गोठ, चावड़ी बाजार, लश्कर, ग्वालियर, म.प्र.को उपलब्ध कराने का कष्ट करें"। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!